जाकिर नाइक, नुपूर और अब पूर्व नेवी अफसरों पर एक्स्ट्रीम एक्शन. कतर क्यों बन रहा किरकिरी? #qatar
अक्टूबर 30, 2023
0
जाकिर नाइक, नुपूर और अब पूर्व नेवी अफसरों पर एक्स्ट्रीम एक्शन. कतर क्यों बन रहा किरकिरी? कतर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा सुनाई गई है. भारत की तरफ से इस फैसले को 'बेहद' चौंकाने वाला बताया गया और बताया गया कि मामले में सभी कानूनी विकल्प खुले हैं. इसके साथ ही एक बार फिर भारत-कतर के संबंधों की अग्निपरीक्षा शुरू हो गई है. कतर एक ऐसा मुस्लिम देश है जिसके साथ भारत के संबंध पुराने और अच्छे रहे हैं लेकिन कई ऐसे मौके भी सामने आए हैं जब दोनों देशों के संबंधों को अग्निपरीक्षा के दौर से गुजरने पड़े हैं. यह हालिया मामला कुछ ऐसा ही है जब कतर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा सुनाई गई है. इससे पहले जाकिर नाइक, नूपुर शर्मा जैसे मामलों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब तल्खी सामने आई थी. पहले तो यह जानना जरूरी है कि कतर की वैश्विक स्थिति क्या है. असल में कतर को वैसे तो कट्टर इस्लाम समर्थक माना जाता है और कतर कई आतंकी संगठनों का खुला समर्थन भी करता है. इतना ही नहीं कतर विश्वभर के कई आतंकवादी संगठनों का सबसे बड़ा वित्तीय सहायक भी है. इसके बावजूद भी इसके अमेरिका से बेहतरीन संबंध हैं. कतर की वैश्विक ताकत दरअसल, कतर खुद को सऊदी अरब का प्रतियोगी मानता है जो इस्लाम का अगुआ बनने की कोशिश करता है. अमेरिका को पता है कि कतर आतंकवादी ताकतों का सबसे बड़ा समर्थक है, इसके बावजूद भी उसके खिलाफ नहीं बोलता है. कतर की भौगोलिक स्थिति और उसकी धरती के नीचे दबी अरबों-खरबों रुपये की गैस के कारण ऐसा है. कतर का विदेशी मुद्रा भंडार चोसट पॉइंट छप्पन अरब डॉलर से भी अधिक है और यह दुनिया का सबसे बड़ा गैस भंडार वाला देश है. वह इसे राजनीतिक हथियार की तरह उपयोग करता है. इसके अलावा कतर में अमेरिका का मिलिट्री बेस होने के चलते वह अमेरिका की अच्छी लिस्ट में है. कतर और भारत के संबंध अब अगर भारत की बात करें तो कतर और भारत के बीच के संबंध मजबूत रहे हैं. भारत और कतर के बीच राजनयिक संबंध उन्नीस सो तेहतर में स्थापित हुए थे. भारत अपनी चालीस फीसदी गैस की आवश्यकता को पूरा करने में कतर का सहारा लेता है. कतर की पच्चीस लाख की आबादी में से साढ़े छ लाख भारतीय हैं, जो काम करके भारत को बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा पहुंचाते हैं. भारत और कतर के रिश्ते न केवल आर्थिक बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी मजबूत रहे हैं. लेकिन कई ऐसे मौके आए जब तल्खी बढ़ी. #universe #antriksh #space #qatar #qatarvsindia #india #qatarnews #navy qatar navy india, 8 indian navy officers held in qatar, qatar arrest indian navy officers, indian navy qatar, ex indian navy in qatar, indian navy officers detained in qatar, indian navy veterans in qatar, eight indian navy veterans qatar, indian navy qatar detained, 8 indian navy officers arrested in qatar, qatar indian navy, qatar ex navy india, qatar indian navy officers arrested, qatar navy force, qatar navy, qatar navy jobs, qatar navy ships, indian navy in qatar, indian navy qatar news, qatar indian navy officers, indian ex navy qatar, indian navy spy qatar, qatar news indian navy, qatar 8 indian navy
Thanks You for visit www.hodalnews.com