फरीदाबाद-पलवल से गुजरने वाली 234 रेलगाड़ियां फरवरी तक रद्द, देखें कैंसल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
नवंबर 26, 2023
0
फरीदाबाद-पलवल से गुजरने वाली दो सो चोतीस रेलगाड़ियां फरवरी तक रद्द, देखें कैंसल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट। फरवरी तक फरीदाबाद-पलवल स्टेशन से जाने वाली दो सो चोतीश ट्रेनें बंद हो रही हैं। ट्रेनों के बंद होने से कोटा, भोपाल, मुंबई समेत अन्य शहरों के लोगों को परेशानी होगी। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। कैंसल ट्रेनों में लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। हरियाणा के लोगों को परेशानी हो सकती है। कोटा, भोपाल, मुंबई समेत अन्य शहरों की ओर जाना कठिन फरीदाबाद से उनसट रेलगाड़ियों का का रूट बदलेगा रेलवे ने चोविस ट्रेनें पलवल-फरीदाबाद एरिया की भी बंद कीं सत्तर हजार से अधिक दैनिक यात्री करते हैं सफर। अगर आपने सोमवार के बाद ट्रेन से सफर की प्लानिंग की है तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की सटीक जानकारी ले लें, क्योंकि फरीदाबाद-पलवल स्टेशन से होकर जाने वाली 234 ट्रेनों का परिचालन मेंटिनेंस कार्य के चलते फरवरी तक बंद रहेगा। इससे कोटा, भोपाल, मुंबई समेत अन्य शहरों की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इनमें पलवल-फरीदाबाद के 70 हजार दैनिक यात्रियों को लाने-लेजाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। लंबी दूरी की काफी ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया गया है। यह सब मथुरा-पलवल सेक्शन में रेलवे ट्रैकों का नवीनीकरण और स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए हो रहा है। ऐसे में सोमवार से दैनिक रेल यात्रियों को आने जाने में वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ेगा। यह मेंटिनेंस फरवरी 2024 तक चलेगा। रेल अधिकारियों की मानें तो 59 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। कैंसिल रहने वाली ट्रेनों में आधा दर्जन ईएमयू भी शामिल हैं। आगरा डिविजन के मथुरा पलवल सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैकों का नवीनीकरण और स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि अधिक संख्या में और तेज गति से ट्रेनों को चलाया जा सके। इसके लिए ट्रेनों का परिचालन नवंबर के अंतिम सप्ताह से बंद किया जा सकता है। छह लोकल ट्रेनें रहेंगी बंद रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, फरीदाबाद-मथुरा सेक्शन के बीच चलने वाली 04495 आगरा-पलवल ईएमयू 27 नवंबर से पांच फरवरी 2024 तक बंद रहेगी। इसी तरह 04496 पलवल-आगरा ईएमयू 28 नवंबर से छह फरवरी 2024 तक बंद रहेगी। 04419 मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, 04420 गाजियाबाद-मथुरा शटल चार जनवरी से पांच फरवरी 2024 तक कोसीकलां से मथुरा के बीच कैंसिल रहेगी। यानी कोसीकलां तक ही चलेगी। इसी तरह 04446 शकूरबस्ती-मथुरा शटल, 04967 मथुरा-नई दिल्ली शटल चार जनवरी से पांच फरवरी 2024 तक कोसीकलां से मथुरा के बीच कैंसिल रहेगी। ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसल - 1105758 अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी से 3 फरवरी 1107778 पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 जनवरी से 6 फरवरी - 1184142 गीता जयंती एक्सप्रेस 21 जनवरी से 5 फरवरी - 1227980 ताज एक्सप्रेस 4 जनवरी से 5 फरवरी - 1272526 केरल एक्सप्रेस 27 जनवरी से 5 फरवरी 1271516 सचखंड एक्सप्रेस 21 जनवरी से 6 फरवरी - 1218990 महाकौशल एक्सप्रेस 25 जनवरी से 5 फरवरी ये गाड़ियां भी रहेंगी बंग रेल अधिकारियों के अनुसार, 11449-11450 माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस जनवरी 2024 में 9, 10, 16, 17, 23, 24 30 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह 12049-12050 गतिमान एक्सप्रेस जनवरी में 29, 30, 31 और फरवरी में 1, 3, 4, 5 को कैंसिल रहेगी। गतिमान एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य उक्त ट्रेनों का ठहराव पलवल, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद स्टेशनों पर होता है। ऐसे में यहां से सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा होगी। #universe #antriksh #space #news
Thanks You for visit www.hodalnews.com