आंख पर गेंद लगते ही बर्बाद हो गया इस क्रिकेटर का करियर, मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास
नवंबर 28, 2023
0
आंख पर गेंद लगते ही बर्बाद हो गया इस क्रिकेटर का करियर, मजबूरी में लेना पड़ा संन्यास। क्रेग कीसवेटर टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे. क्रेग कीसवेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल मैच में 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी. एक समय इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटरों में से एक रहे क्रेग कीसवेटर आज यानी 28 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रेग कीसवेटर ने इंग्लैंड को साल 2010 में पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. क्रेग कीसवेटर टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे. क्रेग कीसवेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल मैच में 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी. क्रेग कीसवेटर की पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2010 का फाइनल मैच 18 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से जीता था. क्रेग कीसवेटर को एक हादसे की वजह से जून 2015 में 27 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान करना पड़ा. क्रेग कीसवेटर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे थे, लेकिन बदकिस्मती से इंग्लैंड टीम का ये सितारा ज्यादा समय तक चमक ना सका और आंख पर लगी एक गंभीर चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हो गया. क्रेग कीसवेटर ने इंग्लैंड के लिए 22 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. उस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में क्रेग के बल्ले से 261 रन निकले थे, लेकिन 2014 में एक काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान उन्हीं के साथी खिलाड़ी डेविड विली की बॉल उनके हेल्मेट के अंदर घूसती हुई आंख से टकरा गई. वो गेंद क्रेग कीसवेटर के लिए करियर खत्म करने वाली बॉल साबित हुई. उस चोट के बाद इंग्लैंड का ये टेलेंटिड खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर कभी वापसी नहीं कर पाया और 25 साल की उम्र में संन्यास लेकर गुमनामी के अंधेरों में गायब हो गया. क्रेग कीसवेटर को साल 2015 में 27 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान करना पड़ा. #universe #antriksh #space #cricket
Thanks You for visit www.hodalnews.com