कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पहुंचे वोटर; कहीं मारपीट, राजस्थान में उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
नवंबर 25, 2023
0
कहीं मारपीट, कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पहुंचे वोटर; राजस्थान में उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद। राजस्थान की जनता ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर मतदान किया. शाम 5 बजे तक प्रदेश में करीब 68.24 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, कहीं-कहीं से पुलिस को मारपीट और हल्के झड़प की शिकायतें भी मिली हैं. राजस्थान के झुंझुनूं विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के एक समर्थक के साथ मारपीट की गई. इस दौरान मौके पर पहुंचे राजेंद्र भांबू के दामाद पर हमला किया गया है. घटना शहर के बूथ संख्या 23 की है जो जीनगर गेस्ट हाउस में है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं भांबू ने समर्थकों के साथ बूथ के सामने धरना और नारेबाजी शुरू कर दी. आरोप-प्रत्यारोप का दौर। भांबू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के इशारे पर पुलिस और प्रशासन गलत वोटिंग करवा रहा है. उनके समर्थक बाबर चोपदार ने जब इसे रोकना चाहा तो एक महिला पार्षद के दो बेटों ने बाबर चोपदार से मारपीट की. इस सूचना पर जब भांबू के दामाद सीए मनु धनखड़ मौके पर पहुंचे तो उन पर भी हमला बोल दिया. इसके चलते उनके चोट लगी और खून बहने लगा. मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. कुछ देर विरोध के बाद पुलिस के समझाने पर धरना समाप्त किया गया. पिंडवाड़ा के लोगों ने किया बहिष्कार कुछ जगहों पर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई. हालांकि, कुल मिलाकर मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है. सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू निर्वाचन क्षेत्र के चारवली गांव ने मतदान का बहिष्कार किया. एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग उनकी ग्राम पंचायत को बदलने और उनके गांव के पास राजमार्ग के किनारे एक सर्विस रोड के निर्माण की है. उनका कहना है कि गांव को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए सर्विस रोड की जरूरत है. गांव में 890 मतदाता हैं. अधिकारियों ने उन्हें वोट देने के लिए मनाने की कोशिश की. मतदाता की दिल का दौरा पड़ने से मौत उदयपुर के एक मतदान केन्द्र पर 62 वर्षीय सत्येन्द्र अरोड़ा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं सीकर के फतेहपुर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव हुआ. पुलिस ने बताया कि यह घटना एक मतदान केंद्र के पास हुई. थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 128 के पर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. करणपुर सीट पर नहीं हुआ मतदान धौलपुर की बाड़ी सीट पर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली. सीकर के श्रीमाधोपुर में एक नवविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा. कल उनकी शादी हुई थी. चित्तौड़गढ़ में बिस्तर पर पड़े एक मतदाता को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक लाया गया. राज्य भर में मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट लगाए गए थे, जहां लोगों ने विशेषकर युवा मतदाताओं ने सेल्फी ली. राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे मतदान केंद्र राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ जब 11 घंटे वोटिंग हुई. वोटिंग का दौर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला. मतदान बंद होने के साथ ही राजस्थान के 1862 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई. कहीं दिव्यांग वोटर्स ने भी बढ़ चढ़कर उत्साह दिखाया. कोई खाट तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मतदान करने पहुंचा. कई बूथों पर लंबी लाइन की वजह से मतदाताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा. आपको बता दें कि राजस्थान में शाम 5 बजे तक करीब 68.24 फीसदी मतदान हुआ. #universe #antriksh #space
Thanks You for visit www.hodalnews.com