नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी और यहां तक की कोच राहुल द्रविड़ भी काफी दुखी नजर आए.
भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने की उम्मीद लेकर कमान संभालने वाले द्रविड़ का करार वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया. अब उनको आगे टीम के साथ रहना है या नहीं इस उन्होंने जवाब दिया.
भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने बेहद शानदार खेल दिखाया. लगातार 9 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतकर विजय अभियान आगे बढ़ाते हुए फाइनल का टिकट पक्का किया. एक के बाद एक दमदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हार गई और उसके खिताब जीतने का सपना टूट गया. इस टू्र्नामेंट के खत्म होने के साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का करार भी बीसीसीआई के साथ खत्म हो गया.
2021 में टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल द्रविड़ ने रविवार को विश्व कप में मिली हार के बाद इस बारे में बात की. उनसे जब भारतीय टीम के कोच बने रहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "देखिए मैंने इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा. इसको लेकर सोचने का वक्त ही नहीं मिला क्योंकि मेरा पूरा ध्यान इस विश्व कप पर लगा हुआ था."
आगे उन्होंने कहा, "इस वक्त ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही अलग है, सबके अंदर की भावनाएं बाहर निकल रही हैं. एक कोच को तौर पर यह सब देखना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल है. उन सभी के साथ काफी वक्त बिताया है इसी वजह से सबको निजी तौर पर बहुत ही अच्छे से जानता हूं. यह समय बहुत ही मुश्किल है."
Thanks You for visit www.hodalnews.com