Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

रहमदिल निकले चोर, पहले साड़ियों पर हाथ किया साफ; फिर पुलिस को किया पार्सल #news #breakingnews

रहमदिल निकले चोर, पहले साड़ियों पर हाथ किया साफ; फिर पुलिस को किया पार्सल। पहले महिलाओं के एक गैंग ने कीमती साड़ियों की चोरी की. फिर बाद में चुराई साड़ियों को चेन्नई पुलिस को पार्सल कर दिया. बड़ी संख्या में कीमती साड़ियों को देख पुलिस वाले भी हैरान थे कि आखिर माजरा क्या है. अब चेन्नई पुलिस मामले तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. अब भला चोर और बदमाश रहमदिल होने लगे. बात सौ टके की है. चोर और बदमाश रहमदिल हो नहीं सकता, बिल्कुल नहीं हो सकता. लेकिन चेन्नई के जिस मामले का जिक्र हम करने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे. हुआ यूं कि शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन में पॉर्सल आया. पुलिस वाले भी हैरान थे कि स्टॉफ में से तो किसी ने कुछ मंगाया नहीं है तो आखिर पार्सल में क्या है, पार्सल खोला गया और उसमें महंगी साड़ियां थीं. पुलिस वाले उधेड़बून में थे कि एक कॉल से उनका सामना हुआ. आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा पुलिस ने कहा कि जो साड़ियां आपको भेजी गईं हैं वो बसंत नगर इलाके की एक दुकान से 28 अक्टूबर को चुराई गईं थीं. इस जानकारी के बाद चेन्नई पुलिस सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों को हर एंगल से देख राजफाश करने में जुट गई है, हालांकि अभी किसी तरह का सुराग नहीं मिला है. जांच में जुटी चेन्नई पुलिस। चार मिनट के फुटेज में करीब 6 औरतें एक दुकान के आस पास मंडरा रही हैं. उनमें कुछ दुकान में दाखिल हो सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाती हैं. कुछ औरतें बच बचाकर साड़ियों के बंडल पर हाथ साफ कर देती हैं,ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पेटीकोट में साड़ियों को छिपाने के लिए जगह बनाई हैं. इस तरह से वो दुकान से निकल जाती हैं. दुकानदार का अनुमान है चुकाई गाड़ियों की साड़ी की कीमत 2 लाख रुपए है. कुछ साड़ियों की कीमत 30 हजार तो कुछ की कीमत 70 हजार के करीब है. वहीं पुलिस का कहना है कि गैंग में 6 से सात महिलाएं शामिल हैं. विजयवाड़ा से चोरों का वास्ता ? चेन्नई पुलिस को संदेह है कि गैंग का संबंध विजयवाड़ा से जहां की पुलिस से उन्होंने संपर्क साधा था. विजयवाड़ा पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की और केस से बचने के लिए साड़ियों को वापस चेन्नई भेज दिया. पुलिस का कहना है कि साड़ी भले ही उन तक पहुंच गई हो, आरोपी बचने वाले नहीं हैं, वो विजयवाड़ा जाकर आरोपियों को जरूर पकड़ेंगे.इन सबके बीच विजयवाड़ा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि त्योहारी सीजन में ये महिलाएं अलग अलग शहरों में जाकर चोरी करती हैं, चेन्नई पुलिस को जो साड़ियां पार्सल के जरिए भेजी गई हैं उनकी कुल कीमत सात लाख के करीब है, ऐसे में शक है कि आरोपियों ने और दुकानों से भी चोरी की होगी.