Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

व्हाट्सएप कॉल द्वारा किए जाने वाले साइबर ठगी के अपराध का असफल प्रयास - देओल सेक्टर 55 पुलिस चौकी में दी लिखित शिकायत


फरीदाबाद.30 दिसंबर।
जितेंद्र कुमार.

हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के हरियाणा प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने पुलिस चौकी सेक्टर 55 फरीदाबाद में लिखित शिकायत में आज 30 दिसंबर शनिवार प्रातः10:35 पर मेरे मोबाइल नं०. 9811710598 पर व्हाट्सएप कॉल द्वारा किए जाने वाले साइबर ठगी के अपराध का असफल प्रयास करने की सूचना दी।
स. गुरमीत सिंह देओल सुपुत्र स्वर्गीय श्री जीवन सिंह निवासी मकान नंबर 1701 नियर भगवान परशुराम पार्क सेक्टर-55 फरीदाबाद आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 में प्रधानाचार्य सेतेद्र सोरोत जी के द्वारा बुलाई गई बैठक में अन्य सदस्यों के साथ उनके कार्यालय में उपस्थित था तो, उस दौरान मेरे उपरोक्त मोबाइल नंबर 9811710598 पर (इस मोबाइल नंबर 923004965643 से) आज सुबह 10:35 मिनट पर मेरे पास व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। जिसमें उन्होंने मेरे बेटे पर एक अपराधी किस्म के उसके दोस्त के साथ पकड़े जाने की सूचना दी और उसके दोस्त पर एक नाबालिग कन्या से रेप का केस दर्ज किया जा रहा है। जिसमें आपका बेटा भी पकड़ा गया है। आपका बेटा निर्दोष है लेकिन पुलिस पर पब्लिक का और मीडिया का दबाव है। लड़की अस्पताल में घायल अवस्था में पड़ी है। अगर इस अपराध के मुकदमे में फसनें से अपने निर्दोष बेटे को सजा या जेल से बचाना चाहते हो तो, डेढ़ लाख रुपए हमारे फोन नंबर (8556085603) पर गूगल पे से इमीडिएट भिजवाने का आदेश दिया था। मैंने उनसे कहा कि, मुझे क्या करना है और कहा आना है। मैं वहीं आना चाहता हूॅं जहां मेरा बेटा है। मेरे बार-बार ऐसा कहने पर उसने बदतमीजी की और मेरे व मेरे परिवार के प्रति अपशब्द कहे। इसलिए जो भी उचित कानूनी कार्यवाही इस संदर्भ में या इस फ्रॉड के असफल प्रयास में बनती हो उसे अवश्य किया जाएं। पुलिस प्रशासन एवं साइबर क्राइम को, विजिलेंस को इमीडिएट ऐसे खतरनाक आदमियों को जो पुलिस की वर्दी को भी बदनाम कर रहे हैं। पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। अन्यथा किसी भी कमजोर दिल के मां-बाप का हार्ट फेल हो सकता है। ऐसा गंभीर झूठा आरोप लगाना निहायतन गलत है। मैं उम्मीद करता हूॅं कि, हरियाणा पुलिस इस पर तत्काल कार्यवाही करके इस पूरे नेटवर्क को पड़कर सलाखों के पीछे अवश्य देगी। यदि हमारी पुलिस ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो, मैं उन्हें/आपको पूरे समाज के सामने सम्मानित करने के साथ-साथ अपनी ओर से पुलिस अकादमी के लिए ₹31000/ नगद इनाम भी अवश्य दूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies