चलती बाइक पर गिरी हाईवोल्टेज बिजली तार, बिजली के करंट से जिंंदा जले पति-पत्नी
दिसंबर 10, 2023
0
चलती बाइक पर गिरी हाईवोल्टेज तार, ममेरा भाई झुलसा, बिजली के डर से कोई बचाने नहीं आया। बिजली के करंट से जिंंदा जले पति-पत्नी। पलवल में रविवार को बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर बाइक के ऊपर गिरने से पति-पत्नी जिंदा जल गए। आसपास के लोग भी दर्दनाक हादसे को देख कांप उठे। करंट के भय से लोग बचाव में कुछ नहीं कर पाए। पलवल के चांदहट थाना एसएचओ कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार, चांदहट गांव निवासी नानक चंद ने दी शिकायत में कहा है कि रविवार दोपहर बाद वह अपने चाचा के लड़के दीपक के साथ छांयसा गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। दूसरी बुलेट बाइक पर उसकी बुआ का बेटा बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी सवार थे। जब उनकी बाइक घोडी गांव के सरकारी स्कूल के सामने पहुंची तो अचानक हाई वॉल्टेज बिजली तार टूट कर बच्चू की बाइक पर गिर गया। उसने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले उनकी बाइक भी बिजली तार की चपेट में आ गई। वह स्वयं साइड में गिर गया। बच्चू, सत्तो व दीपक हाई वॉल्टेज बिजली के करंट चपेट में आ कर बुरी तरह से जलने लगे। करंट से तीनों में आग की चिंगारी निकल रही थी। धुआं उठने लगा। लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से तार को अलग किया गया। तीनों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दीपक को आनन-फानन में दिल्ली ले जाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई गई है।नानकचंद ने शिकायत में कहा कि ये हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। जर्जर तार होने की वजह से वह टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक परिवार उजड़ गया। नागरिक अस्पताल में परिजनों ने बताया कि 45 वर्षीय बच्चू मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करता था। उसके दो बच्चे हैं, एक लड़की पिंकी 19 वर्ष व लड़का कल्लू 17 वर्ष का है। दोनों घर पर थे।चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शवों का जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। #universe #space #antriksh
Thanks You for visit www.hodalnews.com