Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

बिट्टू बजरंगी के भाई को बदमाशों ने किया आग के हवाले, नूह हिंसा में आया था नाम

बिट्टू बजरंगी के भाई को बदमाशों ने किया आग के हवाले, नूह हिंसा में आया था नाम। नूह मामले में मोनू मानेसर के बाद बिट्टू बजरंगी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. अब एक बार फिर वो खबरों में है. उसके भाई को कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर जला दिया. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. एक बार फिर बिट्टू बजरंगी का चर्चा में है. बुधवार देर रात पर्वतीय कॉलोनी थाना क्षेत्र में बिट्टू बजरंगी के भाई महेश के साथ करीब 5 से 7 लड़कों ने पहले तो मारपीट की. बाद में उसे पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. महेश स्थानीय [डबुआ सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है. घटना की सूचना मिलने के बाद द्वारा के सदस्यों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बिट्टू बजरंगी के भाई को शहर के स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि हालत नाजुक होने पर उसे अब ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 से 7 थी हमलावरों की संख्या। बिट्टू बजरंगी ने बताया कि हमलावरों ने पहले उसके भाई से पूछा कि क्या तुम उनके भाई हो. उनके भाई ने जब हां कहा तो हमलावरों ने पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. वो किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से छूटा और घर आकर पूरी जानकारी दी.बुधवार देर रात 5-7 लोगों ने तेल डाल कर उसके भाई को आग लगा दी. उसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उनकी हालत को देखते हुए प्राइवेट अस्पताल में लाया गया. अभी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि देर रात की घटना है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस तरह की जानकारी मिली थी कि बिट्टू बजरंगी के भाई महेश उसको किसी ने आग लगा दी है. उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. कौन है बिट्टू बजरंगी। अब आप को बताते हैं कि बिट्टू बजरंगी कौन है. यह शख्स अपने आपको गो रक्षक बताता है. नूह हिंसा के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद इसकी चर्चा होने लगी. ऐसा माना जाता है कि इसका मोनू मानेसर के साथ भी अच्छा रिश्ता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसका विवादों से पहले भी नाता रहा है. उसके खिलाफ फरीदाबाद में पहले से कई केस दर्ज हैं. मामला शांति-अमन भंग करने का था. पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले बिट्टू का असली नाम राजकुमार है. खुद को को हनुमान भक्त बताता था और उसकी वजह से स्थानीय लोगों ने बजरंगी नाम दे दिया था. गो रक्षा के लिए उसे बजरंग फोर्स भी बना रखा है. bittu bajrangi,bittu bajrangi video,bittu bajrangi viral video,bittu bajrangi arrest ho gaya,bittu bajrangi arrest today,bittu bajrangi arrest in hindi,bittu bajrangi news,bittu bajrangi latest news,bittu bajrangi on nuh clash,bittu bajrangi interview,bittu bajrangi exclusive,bittu bajrangi arrest,nuh bittu bajrangi,bittu bajrangi arrest 15 august,bittu bajrangi on mewati muslims,mewat bittu bajrangi,bittu bajrangi video on mewati #antriksh #space #universe

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies