Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

भगवान राम की ससुराल से पाहुन के लिए आ रहे ये खास तोहफे, पटना के महावीर मंदिर ने संभाली जिम्मेदारी

भगवान राम की ससुराल से पाहुन के लिए आ रहे ये खास तोहफे, पटना के महावीर मंदिर ने संभाली जिम्मेदारी। मुगलों ने हिंदू धर्मस्थलों का विध्वंस किया. राम जन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि और भगवान शिव के मंदिरों को तोड़ा गया. 1527 में जहां बाबरी मस्जिद बनी, अब वहां भव्य मंदिर है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, ऐसे में देश के अन्य मंदिरों की तरह पटना के महावीर मंदिर से भगवान राम के लिए खास भेंट आ रही है. करीब 500 सालों बाद अयोध्या में सतयुग जैसा वैभव दिख रहा है. सरजू के पावन तट से लेकर यहां का कोना-कोना जगमगा रहा है. मानो ये कुछ वैसा नजारा हो जब भगवान राम के पिता चक्रवर्ती सम्राट दशरथ की गाथाएं पूरे ब्रहांड में गूंजती थीं. बाद में राम न सिर्फ अयोध्या के राजा बने बल्कि सकल ब्रह्मांड के पालनहार बनकर उभरे. अब 140 करोड़ भारतीयों के आराध्य राम का मंदिर उनके भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहा है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस बीच भगवान राम के लिए देशभर से उपहारों यानी भेंट पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. भगवान की ससुराल से आएगा पाग पान और मखान। एक ओर राम मंदिर के आयोजनों में शामिल होने यानी इतिहास का हिस्सा बनने के लिए हजारों लोग अयोध्या रवाना होने की तैयारियों में है. उनके रहने-खाने के लिए खास इंतजाम हो रहे हैं. देश के कई शहरों से राम मंदिर ट्रस्ट के पास भंडारे के लिए खाद्ध सामग्री पहुंच रही है. वहीं दूसरी ओर भगवान के लिए गिफ्ट भी आने लगे हैं. अब खबर आ रही है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पटना का महावीर मंदिर पाहुन राम के लिए उनकी ससुराल मिथिला का पाग, पान और मखाने के साथ कई और उपहार भेजेगा. 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को और खास बनाने के लिए महावीर मंदिर की ओर से भी बेहद खास तैयारियां चल रही हैं. विवाह पंचमी पर ससुराल में भव्य आयोजन अभी कुछ दिन पहले विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान राम की ससुराल मिथिला में जमकर जश्न हुआ था. अयोध्या से लेकर नेपाल तक श्रीराम के विवाह की धूम थी. गौरतलब है कि नेपाल के जनकपुर में भगवान राम की ससुराल है. बाबरी मस्जिद बनाने के लिए उस दौर में सनातनियों की आस्था पर चले हथौड़े और मुगलों के अत्याचारों के बावजूद अयोध्या से लेकर भगवान राम की ससुराल मिथिला (नेपाल) में कुछ रीति रिवाज कभी बंद नहीं हुए. राम मंदिर के निर्माण के लिए देशभर की नदियों का पवित्र जल आया. सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे करते हुए मंदिर का निर्माण हो रहा है. रामलला के वस्त्रों के इंतजाम से लेकर उनके भोग तक की तैयारियां हो चुकी है. देशभर के मंदिरों से रामलला के लिए उपहार आ रहे है. इस कड़ी में अब पटना के महावीर मंदिर के सौजन्य से भगवान राम की ससुराल से उनके लिए खास पाग, पान और मखान आ रहा है. 'अभी सतयुग जैसी दिखती है अयोध्या' भगवान राम के बहुत से भक्तों का कहना है कि भगवान की मूर्ति के निर्माण से लेकर विशाल मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है. मंदिर की चौखट के दरवाजों से लेकर मंदिर का कण-कण भगवान राम की कृपा से परिपूर्ण है. ऐसा लग रहा है कि अयोध्या एक बार फिर सतयुग जैसी भव्य और अलौकिक हो गई है. #antriksh #space #universe #news #hodalnews #india #fact #newsupdate #qatar ram mandir ayodhya,ram mandir,ram mandir ayodhya construction,ram mandir in ayodhya,ayodhya ram mandir marg nirman,ram mandir ayodhya construction update,ayodhya ram mandir construction,ayodhya ram mandir,ram mandir construction update,ayodhya ka ram mandir,pm narendra modi,champat rai,ram temple ayodhya,temple's sanctum sanctorum,narendra modi,shri ram janmabhoomi teerth kshetra trust,uttar pradesh,up tak official,ayodhya ram temple,uttar pradesh news

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies