आज राठौर युवा संघर्ष मंच भारत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक गोवर्धन मथुरा में हुई संपन्न
दिसंबर 24, 2023
0
*आज"राठौर युवा संघर्ष मंच भारत"राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक गोवर्धन-मथुरा में हुई संपन्न* गोवर्धन मथुरा में दिनांक24-12-2023 रविवार को सुबह11 बजे से राष्ट्रीय कार्य कारिणी की बैठक में, सर्वप्रथम श्री राष्ट्र वीर दुर्गादास जी राठौर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागतम् कर बैठक की शुरुआत की गई, बैठक में राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के उद्देश्यों को लेकर युवा शक्ति को संगठित कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन को प्रोत्साहित करना व राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के सहयोग से समस्याओं और उन के समाधान की राह में सहमति से समाधान प्राप्त करना,सामाजिक और आर्थिक समृद्धि के लिए युवाओं से संवाद के साथ सामाजिक शौषण मुक्ति के लिए संगठन को मजबूत करने को लेकर जनभागीदारी से राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के साथ-साथ राठौर समाज की मूलभूत उन्नति, प्रगति, राजनैतिक सफ़लता,राठौर समाज की शिक्षा एवं प्रशासनिक विकास व संघठन संरचना के साथ साथ राठौर समाज के इतिहास संरक्षण की मजबूती के लिए आगामी वर्ष 2024 के लिए रचनात्मक लक्ष्य निर्धारित करने हेतु *राठौर युवा संघर्ष मंच भारत*,,, द्वारा राष्ट्रीय कार्य कारिणी के प्रथम सत्र का समापन किया गया| राष्ट्रीय कार्य कारिणी के द्वितीय चरण की बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 15 सूत्रीय एजेंडा को सहमति प्रदान करते पास किया गया| :-01-राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के लिए संकल्पित प्रयास :- 02-राठौर समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए संकल्पित प्रयास ! :-03-राठौर समाज में युवाओं की भागीदारी से संगठन निर्माण का संकल्पित प्रयास! :-04-राठौर समाज को शिक्षा एवं प्रसाशनिक क्षेत्र में संघर्ष के माध्यम से स्थान दिलाने का संकल्पित प्रयास! :-05-राठौर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सामाजिक संगठन की संरचना के माध्यम पोषित करने का संकल्पित प्रयास! :-06 जन सहयोग से इतिहास संरक्षण के क्रम में उज्जैन में राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर स्मारक (छत्री)के नवनिर्माण के साथ संग्राहलह स्थापना का संकल्पित प्रयास| :-07 शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में राठौर समाज के शिक्षकों को चयनित कर वार्षिक शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जाना| -:8 राठौर समाज के ज़रुरत मंद लोगों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर लाभ दिलाने के लिए टीम गठीत करना| -:09 समय समय पर विवाह योग्य युवक युवतियों के वायोडाटा को पीडीएफ पुस्तक के रुप में प्रकाशित कर निःशुल्क उपलब्ध कराने पर सहमति| 10 सामाजिक संगठन की मजबूती एवं जन जागरण के लिए जगह जगह अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशनों किये जाने पर सहमति| 11 देश भर में निवासरत राठौर समाज को एक दुसरे से जोड़ने के लिए संगठन संकल्प यात्रा किये जाने पर सहमति| 12 रामलीला मैदान दिल्ली में देश भर के राठौर समाज के विशाल महाकुंभ की तैयारी पर सहमति| 13 सामाजिक संस्था के रुप में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में स्थाई राष्ट्रीय कार्यालय की स्थापना पर सहमति| 14 राज्यों में संगठन संचालन व निरंतर प्रशासनिक सहयोग से सामाजिक उत्थान के लिए राज्य की राजधानियों में राज्य कार्यालय की स्थापना सहमति| 15 राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के बेहतरीन संचालन के लिए सदस्यों से सदस्यता शुल्क राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्यों से 11000,ग्यारह हजार रुपये सदस्य शुल्क,प्रांतीम पदाधिकारियों से सदस्य शुल्क5100 ईक्यावनसो रुपये,जिला पदाधिकारियों से सदस्यता शुल्क 3100 ईकत्तीशों रुपये,साधारण सदस्यता शुल्क 500 रु निर्धारित कर देश भर में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन बिस्तार पर सहमति| राठौर समाज के उत्थान एवं मूलभूत सामाजिक विकास के सुझावों/ बिदुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ समाज को हर क्षेत्र में शोषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगामी वर्ष2024 की पुर्ण कार्य योजनाओं को तैयार किया गया है| अत: राष्ट्रीय कार्य कारिणी बैठक में राठौर युवा संघर्ष मंच,भारत के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुएश्री मानसिंह राठौर अध्यक्ष गोवर्धन ट्रस्ट,श्री कमल किशोर राठौर कोषाध्यक्ष,श्री मानसिंह राठौर महामंत्री अंबरपुर,श्री रामप्रकाश राठौर पुर्व अध्यक्ष,श्री दिनेश राठौर लक्ष्मी विहार,श्री मोतीराम राठौर गोविंद पुरी,श्री सतीश राठौर उत्तमनगर,श्री सर्वेश राठौर दयालपुर दिल्ली,श्री नरेश जी राठौर करावल नगर दिल्ली,श्री महेश जी राठौर भगवती गार्डन,श्री रामसेवक राठौर धौलपुर राजस्थान,डाक्टर दाऊदयाल राठौर धौलपुर,कुश राठौर राजा खेड़ा,किशन सिंह राठौर होडल,डॉक्टर जय सिंह राठौर मध्यप्रदेश,मोहन सिंह राठौर दिल्ली,जितेन्द्र सिंह राठौर हरियाणा, उमेश राठौर,संतोष राठौर,महेश राठौर सहराना,महेश राठौर गदाईपुरा,लवलेश राठौर,सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर आगामी योजना को सहमति प्रदान की| #universe #news #hodalnews #india #fact #newsupdate #qatar #space #antriksh rathore,rathore song,teli,teli song,teli samaj,teli status,sahu song,sahu,sahu whatsapp status,teli whatsapp status video,gupta status video,gupta song,gupta dham,sahu status,gupta rathore itihas,rathore teli samaj ka itihas,rathore teli samaj ki utpatti,rathore teli,rathore teli caste,rathore teli gotra,rathore teli matrimony,modi rathore yuva sena,rathore teli kaise bane,rathore teli history,pabuji rathore itihas,kallaji rathore itihas,rathore teli ka itihas,rathore teli gotra list,who are rathore teli,latest news,durgadas rathore teli,rathore teli caste in hindi,history of rathore teli,narendra modi
Thanks You for visit www.hodalnews.com