Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

कामधेनु आरोग्य संस्थान के प्रांगण में भगवान श्री राम की कलश शोभायात्रा निकाली:डॉ.एसपी गुप्ता

कामधेनु आरोग्य संस्थान के प्रांगण में भगवान श्री राम की कलश शोभायात्रा निकाली:डॉ.एसपी गुप्ता

तावडू.30 दिसंबर।
जितेंद्र कुमार.

तावडू उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवम् पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि संस्थान के प्रांगण में उत्साह पूर्वक भगवान श्री राम की कलश शोभायात्रा निकाली।
उन्होंने बताया कि हमें अक्षत कलश यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिला और हमारे घर पर अयोध्या से अक्षत आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन्हें एक निश्चित तिथि में प्रत्येक घर में वितरित किया जाएगा।
जब श्री राम अयोध्या लौटे तो यह राम राज्य की शुरुआत थी जो धर्म, धार्मिकता, अखंडता और समानता के युग को संदर्भित करता है। इसे मनाकर हम यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि हमें इस युग को फिर से शांति, आनंद, सद्भाव, प्रचुरता के साथ बनाने की आवश्यकता है और यह तभी हो सकता है जब हमारे समुदायों और राष्ट्र पर अच्छाई का शासन हो, न कि अहंकार और ध्रुवीकरण का।