आरडवल्यूए पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने पुलिस टीम का किया स्वागत
फ़रीदाबाद.05 दिसंबर।
जितेंद्र कुमार.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के हरियाणा प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि यातायात पुलिस उपायुक्त अमित यशवर्धन के निर्देशन में यातायात पुलिस और संजय कॉलोनी चौकी प्रभारी ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर वालों के मालिक को बुलाकर सख्त हिदायत दी कि भविष्य में सड़क किनारे इनको खड़ा ना करें आपको बता दें कि सेक्टर-55 के नजदीक सोहना रोड पर स्वर्ग आश्रम/शमशान घाट गोच्छी के बाहर जो लगभग डेढ़ एकड़ गांव पंचायत की जमीन शमशान घाट के लिए छोड़ी गई है। जहां सभी मृतक के साथ आने वाले उनके पारिवारिक-जन रिश्तेदार, सगे-संबंधी एवं समाज के लोग आकर एकत्र होते थे और अपने वाहन पार्किंग के लिए उस जगह का इस्तेमाल करते थे। लेकिन पिछले काफी लंबे समय से वहां पर अवैध पार्किंग बनाकर बड़े-बड़े ट्रक-ट्राले और कमर्शियल गाड़ियों का हमेशा जमवाड़ा लगा रहता था। जिसके कारण सोहना रोड पर आए दिन जाम लगता था। जिससे पार्थिव शरीर का संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को भी अपने वाहन पार्किंग करने के लिए बहुत असुविधा हो रही थी। स्थानीय स्तर पर इस विषय में आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रदीप राणा, सरूरपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान तेजपाल
लोहिया,आरडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-55 के प्रधान बजरंग तोषनीवाल, आर्य समाज सेक्टर-55 के प्रधान संजय खट्टर, विजय आर्य, ओंकार मल गैना, विजय बजाज, आदित्य शर्मा, हिमांशु आर्य एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसलटेंटस फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल वह अन्य कई सेक्टर 55 एवं ग्राम गोच्छी के वीरू डागर, मोहरपाल डागर सभी ने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक श्री अमित यशवर्धन जी से संपर्क किया उनके आदेश पर आज संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज एवं ट्रैफिक पुलिस सोहना रोड के जैडो भागीरथ फोगाट ने संयुक्त रूप से मौका का निरीक्षण कर इन ट्रांसपोर्ट मालिकों एवं ड्राइवरो को सख्त हिदायत देकर वहां से अपने वाहन स्थाई रूप से हटाने के आदेश दिए। इसके बाद सभी लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त श्री अमित यशवर्धन जी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया और उनके द्वारा वहां भेजे गए दोनों पुलिस अधिकारियों को माला पहनकर सम्मानित भी किया। और भविष्य में भी सहयोग इसी प्रकार बनाए रखने की अपील की दोनों अधिकारियों ने ठोस आश्वासन देते हुए शमशान घाट के कर्मचारी मयंक एवं गुड्डू/छोटू को अपने मोबाइल नंबर लिखवा कर बताया कि, भविष्य में कोई भी समस्या होगी तो, वह सीधा इन मोबाइल नंबरों से संपर्क कर समाधान करवा सकते हैं।
Thanks You for visit www.hodalnews.com