संबंधित विभाग द्वारा सफाई अव्यवस्था को लेकर लापरवाही देओल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में भी लाया जाएगा
भावी पार्षद उम्मीदवार आंख बंद करके अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं
फरीदाबाद.10 दिसंबर।
जितेंद्र कुमार.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसलटेंटस फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने संबंधित अधिकारियों से अपील करते हुए बताया कि, सेक्टर-55 के दरोगा, इंस्पेक्टर, जॉइंट कमिश्नर और कार्यकारी अभियंता पदम भूषण इस ओर ध्यान दें और मौके पर आकर इन अवैध खत्तों का निरीक्षण अवश्य करें। यहां पर सेक्टर-55 और 56 को गुडगांव कैनाल पर जोड़ने वाला पुल बनाया गया था। जिसका शिलान्यास व उद्घाटन भी हरियाणा सरकार में राज्य मन्त्री स्व० पंडित शिव चरण लाल शर्मा द्वारा किया गया था। उनके नाम की पट्टिका आज भी वहां पर ऊपर चित्र में स्पष्ट दिखाई दे रही है। टीम पंडित जी को ऐसे स्थानों का निरीक्षण स्वयं करना चाहिए। हमारे सेक्टर के सभी भावी पार्षद पद के उम्मीदवार आंख बंद करके सेक्टर से झोली भरकर वोट प्राप्त करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आंख बंद कर बैठे और भोले-भाले मतदाताओं की भी कमी नहीं है। उनका भी क्या कसूर है। तथाकथित समाजसेवियों को अवश्य आगे आना चाहिए। क्या यह गंदगी जानबूझकर सरकार के सपने को धूमिल करने के चक्कर में की जा रही है ? यहां क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में संबंधित अधिकारी क्यों कतरा रहे हैं। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के संज्ञान में भी लाया जाएगा। जो मतदाताओं के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। दूसरी तरफ संबंधित विभाग तानाशाही रवैया अपना रहा है। यह खुलेआम मानवाधिकार हनन है। संबंधित विभाग हरियाणा की लोकप्रिय सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे।
वार्तालाप में शामिल हों