Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

पूर्व आईएएस डॉ.एसपी गुप्ता के मार्गदर्शन में कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में हुआ मासिक हवन का आयोजन


नूंह/तावड़ू.24 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.

आपको बता दें कि कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के मार्गदर्शन में कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा तावडू उपमंडल के ग्राम बिस्सर-अकबरपुर, नौरंगपुर-हसनपुर. एनसीआर-हरियाणा में कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान के अवलोकन एवं मासिक हवन के सुअवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान में आशीर्वचन स्वामी ब्रह्मेंद्रानन्द सरस्वती जी,संस्थापक, स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम, गुरुकुल मार्ग, श्रीधाम वृन्दावन एवं पूज्य संत हंसराज सहाय दाता, विरक्त संत, बाबा नारायणदास आश्रम, लुहारी, झज्जर, हरियाणा, मुख्य अतिथि डॉ.देवी प्रसन्न गोयल , संस्थापक, कैनविन फाउंडेशन, गुरुग्राम, विशिष्ट अतिथि डॉ. गजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा, श्रीमती सुप्रभा आर्या, संस्थापक, आराध्यम् वैलनेस, अजय पोद्दार, चेतना लॉजिस्टिक्स प्रा.लि. एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम हवन का शुभारम्भ किया । हवन प्रथा के अनुसार दिसम्बर मास में प्रमुख रूप से डिम्पल गुप्ता,स्नेहलता गर्ग,वर्तिका अग्रवाल,मातुराम जी,ठाकुर संजीव कृष्ण जी,गौरीश के जन्मदिवस, पं. मोतीलाल द्विवेदी की पुण्यतिथि पर अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई ।
संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में डॉ.देवी प्रसन्न गोयल का स्वागत पवन जैन तथा अनुपम गुप्ता ने, स्वामी ब्रह्मेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत डॉ. एसपी गुप्ता ने, पूज्य संत हंसराज सहाय दाता का स्वागत श्रीमती विष्णु भगवान तथा सुनील ने, डॉ. गजेन्द्र गुप्ता का स्वागत डॉ. बिनीत तथा तेजपाल तंवर ने, अजय पोद्दार का स्वागत आचार्य मनीष शर्मा ने तथा श्रीमती सुप्रभा आर्या का स्वागत संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने पुष्प माला, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम में आने पर आभार प्रकट किया एवं कामधेनु आरोग्य संस्थान के अन्तर्गत कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) के विषय में,उसमें संचालित कार्यों के बारे में तथा कामधेनु आरोग्य संस्थान में निर्मित विभिन्न उत्पादों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके लाभ बताए ।
आराध्यम् वैलनेस की संस्थापक सुप्रभा आर्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि लिवर को डीटॉक्सिफाई करने के लिए प्रकृति ने हमें तीन मुख्य वस्तुएँ प्रदान की हैं वे हैं - हल्दी, हर्बल विनेगर तथा आँवला । ओंकार की ध्वनि करते समय जब उसका कंपन हमारी कोशिकाओं में पहुँचता है तो वे ऊर्जावान हो जाती हैं । ओम् इदं नमम मन्त्र की भांति हमे सदा स्वयं को शान्त रखना चाहिए तथा सभी से स्नेहभाव रखना चाहिए ।
कैनविन फाउंडेशन गुरुग्राम के संस्थापक डॉ. डी.पी. गोयल ने अपने वक्तव्य में डॉ. एस.पी गुप्ता को नमन करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आपका मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है । उन्होंने आगे कहा कि नैचुरोपैथी, योग तथा आयुर्वेद, यह हमारी जीवन पद्धति है । सभी को घूम-फिर कर वापिस इस पद्धति पर आना ही होगा । कामधेनु संस्थान में यह छोटी सी सभा है लेकिन इसका भाव बड़ा है आज यहां कार्यक्रम में कितने महानुभाव उपस्थित हैं निश्चित तौर पर यहां से सीख कर किसी एक बात को भी हमने धारण कर लिया तो जीवन धन्य हो सकता है।
पूज्य संत हंसराज सहाय दाता ने कहा की जितने भी शरीर में रोग होते हैं सभी रोग खत्म हो जाएंगे हमें कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि गौ अर्क बहुत लाभदायक है और गाय के शरीर पर हाथ फेरने/सहलाने से शरीर निरोगी बनता है ।
स्वामी ब्रह्मेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एसपी गुप्ता द्वारा तैयार कामधेनु संस्थान अद्भुत धाम है । यहाँ आकर असीम शांति का भाव अनुभव हुआ । यह सब तीर्थ से बढ़कर स्थान है इसलिए कि यहाँ एक मंदिर का निर्माण हो रहा है । यहाँ गौ माता विराजमान है जिनके शरीर में 33 कोटि देवी-देवता वास करते हैं ।
अन्त में अध्यक्षा शशि गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया ।
              इस अवसर पर कामधेनु संस्थान के श्रद्धालुओं सहित राहुल अग्रवाल,मिनी अग्रवाल ,राज केसरिया,नरेश,ऊषा गर्ग,वंदना जांगड़ा आदि उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies