Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

फरीदाबाद पल्ला, सेक्टर 91 में राठौर युवा संघर्ष मंच की कार्यकारिणी की हुई बैठक


बैठक 1 जनवरी 2024 में हुई चर्चा राठौर समाज की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान/नवनिर्माण की योजनाओं को समाज के मध्य ले जाने के लिए राठौर युवा संघर्ष मंच द्वारा एक पारदर्शी प्रयास किया जा रहा है।
राठौर समाज संगठन के अभाव में विकसित होने के बजाय शौषण का शिकार होता जा रहा है। राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के माध्यम से राठौर समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उचित कार्य योजना तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।

राष्ट्रीय कार्य कारिणी की फरीदाबाद पल्ला, सेक्टर 91 बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आगामी वर्ष 2024 के लिए कार्यक्रम तैयार कर संघर्ष के लिए समाज के बीच जनजागरूकता के माध्यम से सामाजिक उत्थान के संकल्प के साथ यह बिषय आप की सहमति हेतु प्रस्तावित है।
:- 01-राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के लिए संकल्पित प्रयास

:- 02-राठौर समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए संकल्पित प्रयास ।

: -03-राठौर समाज में युवाओं की भागीदारी से संगठन निर्माण का संकल्पित प्रयास !

:-04-राठौर समाज को शिक्षा एवं प्रसाशनिक क्षेत्र में संघर्ष के माध्यम से स्थान दिलाने का संकल्पित प्रयास !

:-05-राठौर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सामाजिक संगठन की संरचना के माध्यम पोषित करने का संकल्पित प्रयास !

:-06 इतिहास संरक्षण के क्रम में उज्जैन में राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर स्मारक (छत्री) के नवनिर्माण के साथ संग्राहलह स्थापना का संकल्पित प्रयास ।

:-07 शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में राठौर समाज के शिक्षकों को चयनित कर वार्षिक शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम करने पर चर्चा।

-:8 राठौर समाज के जरुरत मंद लोगों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर लाभ दिलाने पर चर्चा।

-:09 समय समय पर विवाह योग्य युवक युवतियों के वायोडाटा को पीडीएफ पुस्तक के रुप में प्रकाशित कर निःशुल्क उपलब्ध कराने पर चर्चा।

10 सामाजिक संगठन की मजबूती एवं जन जागरण के लिए जगह जगह अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशनों किये जाने पर चर्चा।

11 देश भर में निवासरत राठौर समाज को एक दुसरे से जोड़ने के लिए संगठन संकल्प यात्रा पर चर्चा।

12 रामलीला मैदान दिल्ली में देश भर के राठौर समाज के विशाल महाकुंभ की तैयारी पर चर्चा।

13 सामाजिक संस्था के रुप में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में स्थाई राष्ट्रीय कार्यालय की स्थापना पर चर्चा।

14 राज्यों में संगठन संचालन व निरंतर प्रशासनिक सहयोग से सामाजिक उत्थान के लिए राज्य की राजधानियों में राज्य कार्यालय की स्थापना चर्चा।

15 राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के बेहतरीन संचालन के लिए सदस्यों से सदस्यता शुल्क निर्धारित कर देश भर में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन बिस्तार पर चर्चा।

साथ-साथ भविष्य के संगठित व मजबूत राठौर समाज की परिकल्पना के लिए जन भागीदारी से राठौर युवा संघर्ष भारत के माध्यम से हम योजनाओं को तैयार कर अखिल भारतीय राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के रुप में राठौर समाज को प्रत्येक क्षेत्र में स्थान दिलाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।

बैठक में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, हरियाणा प्रदेश प्रभारी नीरज कुमार राठौर, मौजूद रहे वह राठौर समाज
RST (राठौर समाज टीम) टीम फरीदाबाद से 
अजय राठौर, मोनू राठौर, सतीश राठौर, नितेश राठौर, पवन राठौर, राहुल राठौर, शेर सिंग राठौर, शेखर राठौर, टोनी राठौर, आकाश राठौर, विजय राठौर आदि समाज के लोग मौजूद रहे। बैठक 1 जनवरी 2024 को संपन हुई।