फरीदाबाद.10 जनवरी।
जितेंद्र कुमार.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के हरियाणा प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि सेक्टर 55 स्थित उप तहसील गोंच्छी में आज मंगलवार भी सर्वर ना चलने के कारण भीड़ लगी रही। सुबह से लोग अपने काम होने का इंतजार करते रहे और आधार सेंटर पर यहां पर ना तो बैठने की उचित व्यवस्था है ना ही पीने के पानी अथवा टॉयलेट बाथरूम इत्यादि काम कर रहे हैं गंदगी और बदबू के बावजूद वहां खड़े रहना उनकी मजबूरी बन चुका है। अधिकारी वहां भूल कर भी नहीं दिखाई देते जनप्रतिनिधि चाहे तो इस समस्या का समाधान निकाल सकता है लेकिन शायद या तो उन्हें मालूम नहीं है या उन्हें फुर्सत नहीं है या अभी चुनाव सिर पर नहीं आए हैं। अन्यथा चुनाव के दौरान तो इन्हीं गरीब लोगों के घरों में इनके बच्चों को गोदी में उठाकर इनका आशीर्वाद लेने के लिए यह घंटों इनकी झुग्गी झोपड़ियों, बस्तियों में सुबह-सवेरे से लेकर अर्धरात्रि तक दर-दर भटकते हैं। इसीलिए इन गरीब लोगों का कहना है कि, हर 2 साल बाद चुनाव जरूर होने चाहिए। जिससे उनकी सुध-बुध लेने वाले अचानक ही दर्जनों समाजसेवी उम्मीदवार पैदा हो जाते हैं।
बल्कि भारी संख्या में गरीब लोग राशन लेने के लिए स्त्री, पुरुष, बच्चे, वृद्ध एवं महिलाएं अपनी बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए सुबह से ही इस भीषण ठंड के मौसम में लंबी कतारें लगाकर वहां खड़े रहे
Thanks You for visit www.hodalnews.com