Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

ड्राइवर को कलेक्टर ने बोला क्या औकात है तुम्हारी फिर मांगी माफी बोले अगर किसी को दुख पहुंचा तो माफ..

ड्राइवर को कलेक्टर ने बोला- क्या औकात है तुम्हारी? फिर मांगी माफी, बोले- अगर किसी को दुख पहुंचा तो माफ कर दे। औकात' वाले मामले ने तूल पकड़ा तो राजधानी भोपाल से कलेक्टर से जवाब मांगा गया. अब मामले को शांत करने के लिए कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी को दुख पहुंचा हो तो माफ कर दे. शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने 'औकात' वाले बयान पर माफी मांग ली है. मामले ने तूल पकड़ा तो राजधानी भोपाल से कलेक्टर से जवाब मांगा गया. अब मामले को शांत करने के लिए कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी को दुख पहुंचा हो तो माफ कर दे. कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया, जिला और पुलिस प्रशासन ने जिले के 250 ड्राइवर्स की मीटिंग बुलाई थी. दरअसल, सोमवार को उनमें से कई ड्राइवर्स ने काफी उपद्रव मचाया था. इसी के चलते कलेक्टर ऑफिस में मीटिंग बुलाकर ड्राइवर्स को समझाइश दी जा रही थी कि कानून को हाथ में न लें. प्रजातांत्रिक तरीके से अपना विरोध जताएं. इसी दौरान मीटिंग में शामिल एक शख्स बार-बार पर खलल डाल रहा था और कह रहा था कि 3 जनवरी तक मांगें नहीं मानी तो हम किसी भी स्तर पर जा सकते हैं. उसी दौरान यह शब्द मेरे मुंह से निकल गए गए थे. यदि किसी को मेरी बातचीत से दुख पहुंचा हो तो माफी चाहता हूं. दरअसल, केंद्र सरकार के 'हिट एंड रन' को लेकर नए कानून के विरोध में मध्य प्रदेश के शाजापुर में ड्राइवर एसोसिएशन ने सोमवार और मंगलवार को उग्र आंदोलन किया. प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. इसी मामले में मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा. कलेक्टर की समझाइश के बीच एक ड्राइवर बोल पड़ा, अच्छे से बोलो. अगर 3 तारीख तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह सुनते ही कलेक्टर भड़क उठे और बोले, गलत क्या है इसमें? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा, यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं. कलेक्टर ने कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है. कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न ले. आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है. #news #space #universe #antriksh #hodalnews #newsupdate #india #fact #qatar #hitandrunlaw #drivers #driverstrike #newslaw broward county, weston, news, crime, truck driver strike, truck strike india, nationwide truckers' strike, bus strike today, hit and run new law strike, truckers protest, hit and run new law section truck driver strike, petrol diesel, shivraj singh chauhan, rajasthan result, coronavirus, hit and run new law section, madhya pradesh result, bharatiya nyay sanhita, parliament live, world news, rajasthan politics, rajasthan election, india today, bjp vs congress in rajasthan, english news, hit and run law protest, loksabha election 2024, lok sabha election 2024, lok sabha elections 2024, lok sabha elections 2024 update, lok sabha election, lok sabha elections, lok sabha election 2024 opinion poll, lok sabha election opinion poll 2024, election 2024, 2024 lok sabha election, 2024 loksabha elections, 2024 lok sabha elections, general elections 2024, general election 2024, 2024 lok sabha election prediction, 2024 election, amit shah caa, 2024 elections, amit shah news

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies