Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

हिट एंड रन कानून के किन नियमों से ड्राइवर डरे, क्या-क्या सख्त प्रावधान पूरे देश में कर रहे चक्का जाम

हिट एंड रन कानून के किन नियमों से ड्राइवर डरे, क्या-क्या सख्त प्रावधान; पूरे देश में कर रहे चक्का जाम। हिट एंड रन के मामलों से निपटने के लिए बने नए कानून ने देश भर में ड्राइवरों की चिंता बढ़ा दी है। एमपी, यूपी समेत देश भर में आंदोलन हो रहे हैं। इसकी वजह ऐसे मामलों में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। भारत के आपराधिक कानूनों में बड़ा बदलाव हुआ है और अगले कुछ महीनों में ये लागू हो जाएंगे। अब भारतीय दंड संहिता का नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता हो गया है। इसके तहत धाराएं बदल गई हैं तो कई कानून की परिभाषाएं भी अब पहले से अलग हैं। यही नहीं कई मामलों में तो सजा से लेकर जुर्माने तक के प्रावधानों में बदलाव आया है। इन्हीं में से एक कानून हिट एंड रन का है, जिस पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल हर साल करीब 50 हजार लोग सड़क पर हुए हादसों और समय पर अस्पताल न पहुंचाए जाने की वजह से मारे जाते हैं। ऐसे में हिट एंड रन कानून को सख्त कर दिया गया है। इसी को लेकर देश भर में ट्रक, टैक्सी और बस चालक आंदोलन पर उतरे हैं। यूपी, दिल्ली, बिहार, एमपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत तमाम राज्यों में इसके खिलाफ आंदोलन हो रहा है। बसों और ट्रकों के चक्के जाम हैं और पेट्रोल तक की किल्लत होने लगी है।