फरीदाबाद 05 जनवरी।
जितेंद्र कुमार.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, फरीदाबाद के टाऊन पार्क में वीरवार को संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने नव वर्ष पर फैले हुए कूड़े को नहीं उठाने से लापरवाही के कारण आग लगी। आशंका जताई जा रही है कि, कई पेड़ आग की लपटों की चपेट में आ गए यह आग वीरवार कूड़े के साथ-साथ सूखे पत्तों को भी पकड़ती हुई आगे बढ़ती जा रही थी। उस समय लाल जैकेट में टाउन पार्क का एक कर्मचारी भी वहा टहल रहा था लेकिन उसने आग को बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया। वह व्यक्ति संबंधित विभाग का कर्मचारी होगा या आम नागरिक लेकिन फिर भी यह जागरूकता की कमी है। लेकिन विभाग के पास क्या कर्मचारियों की कमी है जो इतनी घोर लापरवाही देखने को मिली या तो कर्मचारी अपनी सेवा से बेपरवाह है जो विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं था। इस गंभीर मामले के विषय को संबंधित अधिकारी कार्यकारी अभियंता अश्विनी गॉड के संज्ञान में लाया गया। मीडिया कर्मी ने उनसे पूछा कि, इतने सारे सफाई कर्मचारी, माली और सुपरवाइजर होने के बावजूद पार्क में आग क्यों लगाई जाती है।
अगली कड़ी में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि, पार्क में किसी राहगीर ने आग लगा दी होगी। हालांकि ठेकेदार के 5 से 6 लोग रहते हैं। पर इतने बड़े 32 एकड़ के पार्क को कर्मचारी कैसे कवर करेंगे। इस संबंध में फरीदाबाद एसडीएम से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी।
Thanks You for visit www.hodalnews.com