मकान की सफाई के दौरान दिखा खुफिया दरवाजा, अंदर से निकली पुरानी अटैची, खोलते ही घर छोड़ने की आई नौबत
जनवरी 07, 2024
0
मकान की सफाई के दौरान दिखा खुफिया दरवाजा, अंदर से निकली पुरानी अटैची, खोलते ही घर छोड़ने की आई नौबत। महिला को अपने नए घर की सफाई के दौरान ऐसी चीज दिखी कि पूरा परिवार कांप उठा. घर छोड़ने की नौबत आ गई. पूरा मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. नए घर में जाते समय आप यही सोचेंगे कि पुराना मकान मालिक अपना सारा सामान साथ ले गया होगा. लेकिन एक परिवार के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वे हैरान रह गए. मकान की सफाई के दौरान खुफिया दरवाजा दिखा. खोला तो अंदर से एक पुरानी अटैची निकली. इसे जैसे ही खोला, तो घर छोड़ने की नौबत आ गई. महिला ने अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉ पर शेयर की और लोगों से पूछा कि उसे क्या करना चाहिए. ज्यादातर लोगों ने यही कहा, तुरंत घर छोड़ दीजिए. महिला और उसके परिवारवाले उस अटैची को देखकर अभी भी शॉक हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर इसके साथ क्या करना चाहिए. वे एक्सपर्ट के पास जाने की तैयारी कर रहे हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि घर तकरीबन 60 साल पहले बना हुआ था. हाल ही में हमने इसे खरीदा और रेनोवेट कराया. साफ सफाई के दौरान हम उस वक्त चौंक गए जब एक खुफिया दरवाजा दिखा. उसे खोला तो अंदर सिल्वर कलर का एक सूटकेस नजर आया. शुरू में तो ऐसा लगा कि यह काफी कीमती है, इसलिए शायद मकान मालिक ने इसे छिपाकर रखा था और साथ ले जाना भूल गए. हमने और छानबीन करने की कोशिश की, तो पता चला कि यह रिमोवा ब्रांड का था. गूगल करने पर मालूम हुआ कि इसका असली मालिक लुई वुइटन है. मैं इसे देखकर काफी खुश हुई. सोचा eBay पर बेचूंगी. 2.10 लाख रुपये तो मिल ही जाएंगे. हकीकत और भी हैरान करने वाली मगर बाद में जो सच्चाई सामने आई, वह और भी हैरान करने वाली थी. जैसे ही हमने इस सूटकेस को खोला, हम सब घबरा गए. उसमें कोई शव नहीं था. कोई भयानक गंध भी नहीं थी, मक्खियां भी नहीं. लेकिन कुछ ऐसा दिखा कि सब डर गए. सूटकेस के अंदर डरावनी दिखने वाली एक पुरानी गुड़िया बंधी हुई थी. पहले तो मुझे लगा कि शायद यह संग्रह करने लायक चीज है. लेकिन एक सवाल बार-बार परेशान कर रहा था कि आखिर गुड़िया बंधी हुई क्यों थी? लोगों ने कहा-तुरंत घर से भाग जाओ महिला ने लोगों से पूछा कि क्या करना चाहिए, तो ज्यादातर लोगों का जवाब था. किसी तांत्रिक को बुलाइए. निश्चित रूप से यह प्रेतवाधित गुड़िया है. एक टिकटॉकर ने लिखा, आपको उस महिला को ढूंढना चाहिए जो प्रेतवाधित गुड़िया इकट्ठा करती है. वही इसका असली राज बता पाएगी. दूसरे ने कहा, गुड़िया को बांधकर क्यों रखा गया, ताले के पीछे दो सूटकेस में क्यों बंद की गई. यह बहुत गंभीर सवाल है. इसका जवाब या तो पुराना मकान मालिक दे सकता है. या फिर कोई तांत्रिक. यह खबर हम तक न्यूज 18 द्वारा पहुंची है। जिसे हम आप तक पहुंचा रहे है। #news #space #universe #antriksh #hodalnews #newsupdate #india #fact #qatar loksabha election 2024,lok sabha election 2024,lok sabha elections 2024,lok sabha elections 2024 update,lok sabha election,lok sabha elections,lok sabha election 2024 opinion poll,lok sabha election opinion poll 2024,election 2024,2024 lok sabha election,2024 loksabha elections,2024 lok sabha elections,general elections 2024,general election 2024,2024 lok sabha election prediction,2024 election,amit shah caa,2024 elections,amit shah news, cid drama,hindi tv series,abhijeet,cid full episode,cid full episode in hindi,cid full episodes,furniture,hindi shows,hindi serial,cid mysteries,crime thriller,best of cid full episode,latest furniture designs,cid episodes on sony wah,cid new episode,secret furniture,wooden furniture,cid best episode,latest furniture,cid'23,acp pradyuman cid,amazing furniture,sony cid,unbelievable furniture,cid ep 617,latest cid,mystery cid,best of cid, amazing smart furniture,smart furniture,ingenious space saving ideas,amazing furniture,secret rooms in their homes,smart homes technology,unbelievable furniture,the knowledge,ingenious furniture idea,latest furniture designs,future furniture,secret place in house,furniture design ideas,furnished house,wooden furniture,latest furniture,modren furnitures,secret,people found hidden rooms,furniture,hidden rooms,secret furniture,home, amazing smart furniture,smart furniture,secret rooms in their homes,ingenious space saving ideas,smart homes technology,latest furniture designs,modren furnitures,the knowledge,unbelievable furniture,future furniture,amazing furniture,furniture design ideas,hidden rooms,ingenious furniture idea,furnished house,latest furniture,secret,secret place in house,people found hidden rooms,wooden furniture,furniture,secret furniture,home
Thanks You for visit www.hodalnews.com