पति की मौत के बाद पत्नी ने की खुदकुशी, फिर सामने आया ऐसा सच; सहम गए लोग #hodalnews #news
जनवरी 08, 2024
0
पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने की खुदकुशी, फिर सामने आया ऐसा सच; सहम गए लोग, जानने के लिए देखते रहे होडल न्यूज, मेरा नाम जितेंद्र है। और हमारे होडल न्यूज पर यह खबर देख रहे है। आइए सुरु करते है। ओडिशा में गलतफहमी की वजह से एक परिवार उजड़ गया. जहां एक दुखी पत्नी ने अपने पति की मौत के बाद उनका दाह-संस्कार करने के बाद आत्महत्या कर ली. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के हॉस्पिटल के एसी में हुए ब्लास्ट में पति की मौत की खबर सुनकर उसके अंतिम संस्कार के एक दिन बाद दुखी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. दरअसल अस्पताल वालों ने महिला और उसके परिजनों को यकीन दिलाया था 34 साल का दिलीप सामंतरे उस हादसे में मारा गया जिसमें अस्पताल के कुछ अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए थे. दिलीप की 24 साल की पत्नी को पति की जुदाई का गम सहन नहीं हुआ इसलिए उसने सुसाइड करके जिंदगी खत्म कर दी. गलती से उजड़ गया परिवार इस जानलेवा गलती का खुलासा होने के बाद पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा और प्रदर्शन किया. टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर के हाई-टेक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल ने शुक्रवार शाम को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एसी ब्लास्ट से हुए हादसे में घायल चार टेक्नीशियन की टीम में शामिल दिलीप सामंतरे जीवित हैं और जलने के बाद उसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जानिए कैसे हुई गलती? हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने बताया कि AC की रिपेयरिंग के लिए तकनीशियनों को एक निजी फर्म द्वारा नियुक्त किया गया था. धमाके के बाद इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के दौरान, चारों बंदों की पहचान फर्म से जुड़े ठेकेदार ने की थी, इसलिए यह ठेकेदार की गलती थी ना कि अस्पताल प्रशासन की. हमने सभी कानूनी और चिकित्सा प्रक्रियाओं का पालन किया. बाद में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. परिवार में से किसी ने भी यह नहीं बताया कि शव दिलीप का नहीं है. ऐसे में यह गलती हो गई. आखिर शव किसका था, बता दे, मैकेनिक ज्योतिरंजन की हुई थी मौत, बाद में खुलासा हुआ कि मृतक दिलीप नहीं बल्कि उसका साथी मैकेनिक ज्योतिरंजन मल्लिक था. 29 दिसंबर को चार लोगों की टीम अस्पताल में एसी की सर्विसिंग कर रही थी, तभी अचानक हुए धमाके से चारों गंभीर रूप से झुलस गए थे. अस्पताल ने 30 दिसंबर को ज्योतिरंजन मल्लिक को मृत घोषित कर दिया, लेकिन कथित तौर पर उसकी पहचान में गलती कर दी गई. तीन जनवरी को सिमंललंद श्रीतम नाम के मैकेनिक की भी मौत हो गई. तब तक पहला शव जो ज्योतिरंजन मल्लिक का था उसे दिलीप का समझकर उसके परिजनों को सौंप दिया था. हमारा छोटा सा Disclaimer: है जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें. #news #space #universe #antriksh #hodalnews #newsupdate #india #fact #qatar news,bild news,reste,demos,wohnhaus,explosion,fernsehen,deutschland,wald,welt,video,ampel,chaos,weltraumschrott,demonstrationen,bauern,rakete,anschließen,aktuell,blockade,weltraum,satellit,branchen,blockaden,verletzte,bild video,katastrophe,nachrichten,schäden,bild zeitung,bild aktuell,bild youtube,bild reporter,raketenabfall,bild nachrichten,weltraum müll,nachrichten aktuell,satellitentrümmer Hanuman Hindi Trailer | In Cinemas 12th Jan,2024 | Prasanth Varma | Teja Sajja | RKDStudios, Salaar Release Trailer - Hindi | Prabhas| Prashanth Neel | Prithviraj | Shruthi |Hombale Films, Some Old Memories That You Forgot In 20242018 Old Free Fire Wait For End #shorts, Teri Laal Chunariya | Pawan Singh | SunnyLeone | Javed-Mohsin | Rashmi Virag | Jyotica T | New Song
Thanks You for visit www.hodalnews.com