नोटों पर अब नहीं छपेगी महात्मा गाँधी की फोटो, RBI ने दिया इसका जवाब
जनवरी 17, 2024
0
नोटों पर अब नहीं छपेगी महात्मा गाँधी की फोटो, आरबीआई ने दिया इसका जवाब। देश आज़ाद होने के बाद महात्मा गांधी की नोटों पर फ़ोटो उन्नीस सो सैंतालीस से जारी की गई। आज़ादी मिलने के बाद यह अहम और मुख्य फैंसला बना हुआ था। की नोटों पर किसकी फ़ोटो छापी जाए। उस समय यह फैसला लिया गया की महात्मा गांधी की फ़ोटो छापी जाए। तभी से भारतीय करेंसी महात्मा गांधी की फोटो छपी जा रही है। देश आज़ाद होने के बाद महात्मा गांधी की नोटों पर फ़ोटो उन्नीस सो सैंतालीस से जारी की गई। आज़ादी मिलने के बाद यह अहम और मुख्य फैंसला बना हुआ था। की नोटों पर किसकी फ़ोटो छापी जाए। उस समय यह फैसला लिया गया की महात्मा गांधी की फ़ोटो छापी जाए। तभी से भारतीय करेंसी महात्मा गांधी की फोटो छपी जा रही है। नोटों पर महात्मा गांधी की फ़ोटो। आजादी के बाद भारत सभी छोटे-बड़े रुपयों पर महात्मा गांधी की फोटो छापने का निर्णय लिया गया। तभी से उन्नीस सो सैंतालीस से भारत की करेंसी पर महात्मा गांधी की फोटो छपी जा रही है। वर्तमान समय में भी महात्मा गांधी की फोटो है किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया। काफी दिनों से यह बातचीत हो रही है और खबर चल रही है कि नोटों से महात्मा गांधी की फोटो को हटाया जाएगा। सोशल मीडिया पर यह खबर देखी गई है। अब इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई में अपना ब्यान जारी किया है। नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो नहीं छपी जाएगी। यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही है और आरबीआई ने संज्ञान लेते हुए इस पर अपना बयान जारी किया है। आरबीआई के द्वारा यह बयान दिया गया है कि नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाई जाएगी। इस बारे में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने कोई प्रस्ताव जारी नहीं किया है। खबर चल रही थी कि रविंद्र नाथ टैगोर और अब्दुल कलाम के चित्र वाले नोट पर विचार कर रहा हैं। लेकिन आरबीआई ने यह बयान जारी किया है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया का ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है। जिसमें महात्मा गांधी के चित्र वाले नोट बंद किए जाए। बताया गाय है को जापान और अमेरिका में एक से अधिक व्यक्तियों के चित्र करेंसी पर छपे गए हैं। अमेरिकी डॉलर पर यह देखा जा सकता है। की कई प्रकार की तस्वीर है। और जापान के येन पर भी कई प्रकार के चित्र देखे जा सकते हैं। #universe #antriksh #hodalnews #newsupdate #india #fact #qatar #spaceexploration #news #नोटोंपरअबनहींछपेगीमहात्मागाँधीकीफोटो #rbiनेदियाइसकाजवाब #rbiनेदियाइसकाजवाबand #rbi #rbiassistant2023notification #rbigradeb #rbipolicytodaylive #rbiassistant #rbigradebsalary #rbiassistantformfillup2023 #rbiassistantsalary #rbibaseballnes #rbiassistantresult2023 #rbiassistantpreviousyearquestionpaper #rbigradebsyllabus #rbigradebpreparation #rbigradeb2024 #rbisnakewrangler #rbiand #rbianditsfunctions #rbianditssubsidiaries #rbiandbankingsysteminindia #rbiandcommercialbanks #rbiandmonetarypolicy #rbiandmonetarypolicymacroeconomics #rbiandmonetarypolicyineconomics #rbiandsebi #rbianditsfunctioninmalayalam #rbianditsfunctionsbyabhijeetsir #rbianditsfunctionforbankexams #rbiandbajajfinancenews #rbiandambedkar #rbiandgyro
Thanks You for visit www.hodalnews.com