किसान संगठनो द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर होडल करमन बॉर्डर पर पुलिस नाका #news
फ़रवरी 12, 2024
0
किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर सोमवार को होडल नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर पर पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच की। आसपास थानों की पुलिस को भी नाके पर तैनात कर दिया गया। नाके पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के एसडीओ सुरेंद्र मेहरा ने बताया कि किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने व अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। उसी ऐलान के चलते उत्तरप्रदेश, राजस्थान की ओर से आने वाले किसानों को रोकने के लिए यहाँ नाका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नाके पर मौजूद पुलिस बल हरियाणा में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ले रहे है। इसके अलावा किसी वाहन चालक व सवारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो उसका भी पुलिस कर्मी विशेष ध्यान रख रहे है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश व राजस्थान से आने वाले अन्य रास्तों पर भी किसानों को रोकने के लिए पुलिस नाके लगाए गए है। उन्होंने बताया कि जब तक अधिकारियों का आदेश रहेंगे तब तक यह पुलिस नाका जारी रहेगा।
Thanks You for visit www.hodalnews.com