17 मार्च 2024 को फुलबाग मैदान ग्वालियर पर राठौर समाज महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है,
17 मार्च 2024 को फुलबाग मैदान ग्वालियर पर राठौर समाज महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, राठौर समाज को राजनैतिक भागीदारी,शासन प्रशासन के पक्षपात रवैये एवं राठौर समाज के शौषण मुक्ति के लिए राठौर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है| राठौर युवा संघर्ष मंच भारत प्रथम चरण में दिनांक20 फरवरी से24 फरवरी तक चंबल संभाग में जनजागृति के लिए राठौर बाहनों से संगठन संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, संगठन संकल्प यात्रा दिनांक20 फरवरी को सुबह10 बजे राष्ट्र वीर दुर्गा दास राठौर प्रतिमा से शुरु होकर गोहद,मेंहगाँव,लहार भिंड में रात्री बिश्राम रहेगा,दिनांक21 फरवरी को भिंड से गोरमी पोरसा,अंबाह,मुरैना में रात्री बिश्राम रहेगा,दिनांक 22 फरवरी को जोरा,कैलारस,सबलगड़,वीरपुर में रात्री बिश्राम रहेगा,दिनांक 23 फरवरी वीरपुर से श्यामपुर,रघुनाथ पुर,ढोडर,श्योपुर में रात्री बिश्राम रहेगा,दिनांक24 फरवरी श्योपुर,से कराहल,पोहरी,विजयपुर,रामपुर होते हुए ग्वालियर समापन होगा,द्वितीय चरन संघठन संकल्प यात्रा दिनांक03 मार्च से शिवपुरी,गुना,अशोक नगर,दतिया जिलों में रहेगी| राठौर युवा संघर्ष मंच भारत द्वारा देश भर में राठौर महाकुंभ के माध्यम से राठौर समाज को राष्ट्रीय स्तर पर राजनैतिक भागीदारी व शौषण मुक्ति के लिए संघर्ष किया जा रहा है
वार्तालाप में शामिल हों