बीती देर रात कुछ लोगों ने गढ़िया बाजार होडल में चौकीदारों पर जानलेवा हमला किया
फ़रवरी 28, 2024
0
बीती देर रात कुछ लोगों ने गढ़िया बाजार में चौकीदारों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमे चौकीदारों को गंभीर चोटें आई हैं एक की हालत नाजुक है जिसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया तोता राम निवासी भूलवाना व नरेश निवासी अन्धुआ पट्टी होडल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनों गढ़िया बाजार में चौकी दारी करने का कार्य करते है। बीती देर रात को लगभग 12 बजे अचानक आकाश पुत्र हरीश बर्मा आया और दोनो के ऊपर लाठी डंडों से हम पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे द्वारा शोर मचाने पर सोनू पुत्र अमीलाल के आने पर उसको भी गाली गलोच की तथा उनके घर पर ईट पन्थरों से हमला कर दिया घटना की सूचना सुबह पुलिस को दे दी गई इस घटना मे चौकीदार नरेश की गंभीर हालात को देखते हुये नरेश को बाहर रैफर कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वाइट फाइल 5में चौकीदार तोताराम वाइट फाइल 6 में कपूर बंसल
Thanks You for visit www.hodalnews.com