हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं का एक दूसरे के प्रति पलटवार का सिलसिला शुरू
फ़रवरी 12, 2024
0
हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं का एक दूसरे के प्रति दिए गए बयानों को लेकर बार पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका हैं होडल के भाजपा विधायक ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को होडल नई अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को ढकोशला बताते हुए कहा कि रैली में क्षेत्र की जनता नहीं बाहर से बुलाए गई जनता थी। उन्होंने कहा कि हमने यह अनुमान लगाया था कि इस रैली में लगभग 20 से 25 हजार लोग शामिल होंगे लेकिन पांच हजार लोग भी रैली में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा की रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड जुटाने के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं ने अपना पूरा जोर लगा लिया, लेकिन फिर भी उनके बुलावे पर पांच हजार लोग भी रैली में एकत्रित नही हो पाए। इस रैली में जनता का नही पहुंच पाना यह साबित करता है कि हरियाणा में जनता एक बार फिर से बीजेपी सरकार का साथ देगी। उन्होंने कहा कि आगामी 16 फरवरी को इसी अनाज मंडी में वह कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करेंगे और इस क्षेत्र से एक बार फिर से कांग्रेस का वजूद खत्म करेंगे। होडल, भाजपा विधायक जगदीश नायर
Thanks You for visit www.hodalnews.com