बसंत पंचमी के अवसर पर आयुष विभाग पलवल द्वारा स्थित अंबेडकर भवन में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर
फ़रवरी 14, 2024
0
पलवल, बसंत पंचमी के अवसर पर आयुष विभाग पलवल द्वारा आज गांव खजूरका स्थित अंबेडकर भवन में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर. संजीव तोमर,योगाचार्य डॉक्टर रामजीत,डॉक्टर. मोहम्मद इरफान,डॉक्टर.पुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर ग्रामीणों को निशुल्क पौधे वितरित भी किए गए। जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार गांव खजूरका में निशुल्क आयुष कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें आयुष पद्धतियों के द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर द्वारा मरीजों को उचित परामर्श दिया गया है और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया है। डॉक्टर संजीव कुमार जिला आयुष अधिकारी पलवल फाइल नंबर 4 योगाचार्य डॉक्टर. रामजीत ने बताया कि आयुष कैंप में योग के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है। योग हमारी प्राचीन धरोहर है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से व्यक्ति की अकाल मृत्यु नहीं होती है। विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार के माध्यम से होने वाले शारीरिक व मानसिक कल्याण के बारे में सभी को अवगत करवाया । डॉक्टर. रामजीत योगाचार्य फाइल नंबर 5 ग्रामीण योगेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप में आयुष विभाग के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां दी गई है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद की दवाइयां अंग्रेजी दवाइयों के मुकाबले अधिक कारगर है। लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। योगेंद्र ग्रामीण गांव खजूरका फाइल नंबर 6 ग्रामीण पवन कुमार ने बताया कि आयुष कैंप में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाइयां दी गई है। आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। पवन कुमार ग्रामीण गांव खजूरका फाइल नंबर 7
Thanks You for visit www.hodalnews.com