Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

हमारे जीवन का आज एक ऐतिहासिक दिन रहा:स.गुरमीत सिंह देओल

हमारे जीवन का आज एक ऐतिहासिक दिन रहा:स.गुरमीत सिंह देओल

फरीदाबाद 17 फरवरी।
जितेन्द्र कुमार.

वरिष्ठ समाजसेवी एवं फीवा के महासचिव पद के प्रत्याशी गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, हमारे जीवन का आज एक ऐतिहासिक दिन रहा जब चुनाव प्रचार के तीसरे दौर में आज फरीदाबाद जिले के सबसे बड़े रियल एस्टेट का हब्ब कहे जाने वाले सेक्टर 15 और 15-ए के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से कुंदन लाल गाबा एवं सुंदरलाल गाबा के आह्वान पर उनके कार्यालय मकान नंबर :-16 सेक्टर-15 में आकाश गुप्ता और उनकी पूरी टीम के पैनल को जलपान पर आमंत्रित करते हुए फूलों की मालाएं पहनाकर और फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा करते हुए विजयी भव का आशीर्वाद भी दिया।
हमारी संस्था के सभी मजबूत स्तंभ एक साथ एक जगह हमारी टीम को आशीर्वाद देने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर एकत्र हुए और हर्षित मन से सबके बीच में उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि, इनका (टीम आकाश गुप्ता) पिछला कार्यकाल और उसकी उपलब्धियां तो पहले ही हमारा दिल जीत चुकी हैं। फिर भी जो कमियां यदि कहीं रह गई होगी तो, उन्हें इनकी यह नई टीम जिस थीम को लेकर आगे बढ़ रही है।
सबका विश्वास व सबका प्रयास और सबका विकास:
अपनी संस्था फीवा की भलाई व उन्नति के लिए इनके इन उद्देश्य और लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब हम भी इनके साथ पहले से अधिक मजबूती के साथ हर समय, हर जगह चट्टान की तरह कंधे से कंधा मिलाकर पहले भी खड़े थे, आज भी इनके साथ हैं और आगे भी इनके साथ ही रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से पूर्व प्रधान नरेंद्र धमीजा, अनिल जटवानी, सुंदरलाल गाबा और रमेश खुराना (मैसर्स मोहन प्रॉपर्टीज) के संयुक्त आह्वान पर जॉन-05 के सभी सदस्यों के सहयोग व सहभागिता से संभव हो पाया है। सभी के चेहरों पर एक विशेष चमक चुनाव से पूर्व नजर आ रही थी और सब का एक ही बात पर बार-बार कहना था कि, पिछले 12 - 15 सालों के बाद संस्था को इतना चहकता और महकता हुआ देकर पुराने दिनों की याद ताजा हो गई है और हम आपसे यह उम्मीद करते हैं कि, आप लोग आगे भी संस्था को इसी तरह मजबूती प्रदान करते हुए पूरे प्रदेश में इसे प्रथम स्थान पर लाकर हम सभी बुजुर्गों का मान सम्मान बनाए रखेंगे और मिलने मिलाने के यह दौर चुनाव समाप्त होने के बाद भी इसी प्रकार चलते रहेंगे।
इस अवसर पर अशोक जैन, अमित मेहता, अजय कुमार जैन, अश्विनी मोगा, सुमित अरोड़ा, वैभव जैन, यश जैन, पंकज जोशी, कमल जोशी, एस.एस गुलाटी, महेश मुंजाल, योगेश गाबा, इंद्रजीत गाबा, एच.डी नागपाल, उमेश कोचर, लोकेश कुमार चौधरी, उमाशंकर गर्ग, राजवीर नेताजी, नवनीत मेहता, रमेश खुराना, सुंदरलाल गाबा, लाजपत धमीजा, ओ पी गुलाटी, लोकेश, गिरधारी शर्मा, राजीव भसीन, सुरेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, राकेश बत्रा, सनी सापरा, महेश मुंजाल, राकेश जैन, भुवनेश तनेजा, आदित्य वर्मा, मदन लाल चांदना, हिमांशु चांदना शामिल थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies