Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

जया एकादशी के उपलक्ष पर शेखशाई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मेले का आयोजन किया गया

जया एकादशी के उपलक्ष पर शेखशाई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मेले का आयोजन किया गया जया एकादशी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शेखशाइ स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया इस मौके पर आसपास और दूर दराज से हरियाणा राजस्थान यूपी के श्रद्धालु यहां आकर क्षीर सागर में स्नान करते हैं स्नान करने के बाद मंदिर में जाकर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन कर प्रसाद चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना भगवान से पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि पूरे भारत में यही एक मंदिर है जिसमें भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति लेटी हुई है वाइट स्थानीय निवासी