खुदाई के दौरान लाइन बाधित हुई.डिवाइस में खराबी से हुआ विलंब:एल एन मित्तल
फरीदाबाद.20 फरवरी।
जितेंद्र कुमार.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं फीवा के महासचिव पद के प्रत्याक्षी गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के लिए व्हाट्सएप भेजा जा चुका है इस संबंध में वार्तालाप के लिए संपर्क करना चाहा लेकिन किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका और ना ही समस्या का समाधान हुआ।
अगली कड़ी में गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, लगभग 200 से अधिक रजिस्ट्रियां बीएसएनएल की केबल कट जाने के कारण नहीं हो पाई। जिन लोगों ने ₹25000 का तत्काल टोकन भी कटवाया हुआ था। उन्हें भी निराश वापस जाना पड़ा। अब उनका यह ₹25000 भी पानी में डूब गया है। संबंधित अधिकारी हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार के निर्देशन में सुचारू रूप से काम करने की अपेक्षा इसके ठीक विपरीत लापरवाही में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे।
अगली कड़ी में गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, इन अधिकारियों के रहते हुए सरकार को विपक्ष की आवश्यकता पड़ेगी ही नहीं सरकार को तो यह खुद ही ले डूबेंगे। ऐसा तो जब हो रहा है जबकि देश की आजादी से पहले और देश की आजादी से बाद आज तक जितनी घोर लापरवाही वर्तमान में है पहले कभी नही हुई।
इस संबंध में मीडिया से ऑनलाइन वार्तालाप के दौरान एनआईसी डीआईओ एल एन मित्तल ने बताया कि, बीएसएनएल द्वारा जेसीबी से खुदाई के दौरान कुछ लाइन बाधित हो गई जब पता चला तो संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर लाइन को दुरुस्त करवाया गया। फिर उसके बाद में पता चला की डिवाइस भी खराब हो चुकी है। वह जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी और उम्मीद जताई जा रही है कि कल ऑनलाइन तहसील का कार्य शुरू हो जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि, जिन लोगों ने टोकन ले रखे हैं वह सरकार की पॉलिसी के अनुसार ही लागू रहेंगे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com