पांच साल की बच्ची से स्कूल में मारपीट, प्रिंसिपल ने बताया राजनीति मुद्दा #hodalnews
फ़रवरी 22, 2024
0
पांच साल की बच्ची से स्कूल में मारपीट, प्रिंसिपल ने बताया राजनीति मुद्दा होडल, गांव खांबी में स्थित एक निजी स्कूल में अध्यापक द्वारा एक पांच साल की बच्ची के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है जबकि स्कूल प्रिंसिपल इस मामले को गांव की राजनीति से जुड़ा होना व छात्र के परिजनों द्वारा स्कूल को बदनाम करने का प्रयास बता रहे है। जानकारी के अनुसार गांव खांबी निवासी रविकांत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी पांच साल की बच्ची खुशी गांव खांबी के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। उन्होंने शिकायत में कहा कि 20 फरवरी को खुशी स्कूल में देरी से पहुंची थी। उन्होंने बताया कि स्कूल में देरी से पहुंचने पर स्कूल के अध्यापक ने खुशी के साथ मारपीट की। मारपीट के कारण खुशी को काफी चोट आई। उन्होंने बताया कि खुशी ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को आप बीती बताई। खुशी की बात सुनकर उसके पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो स्कूल के प्रिंसिपल मोतीलाल का कहना है कि बच्ची की पिटाई नही की जबकि क्लास में पढ़ाते समय गलती से उसके हाथ में लग गई। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजन मामले को राजनीति से जोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि बच्ची के परिजन गांव खांबी में पंचायत मेंबर है जबकि उनके भाई गांव के सरपंच है। कुछ नाराजगी के चलते इस मामले को राजनीति मुद्दा बनाया जा रहा है और इसमें स्कूल को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com