Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

होडल नानक डेयरी रोड स्थित मानस शिक्षा सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया #news

होडल नानक डेयरी रोड स्थित मानस शिक्षा सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को मानस शिक्षा सदन विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की डायरेक्टर संगीता ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच,अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण, भूकंप ,वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। दो दर्जन से भी अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन डॉक्टर शिव कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज की विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के हौसला अफजाई के लिए पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और उन्होंने छात्रा समीक्षा गर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय महाविद्यालय होडल के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार ओझा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल विजय सिंह ने मुख्यातिथि का फूल माला पहना और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।, डायरेक्टर संगीता व अध्यापक विनोद कुमार, काजल सिंगला, मीनू सौरोत, ज्योति आदि का विशेष योगदान रहा। होडल ब्यूरो रिपोर्ट