Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

होडल अमृत योजना के तहत भारत के PM नरेंद्र मोदी ने रिमोट से होडल रेलवे स्टेशन का डिजिटल उद्घाटन किया

होडल अमृत योजना के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबाकर होडल रेलवे स्टेशन का डिजिटल उद्घाटन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा मंडल के आईसीएस प्रवीण यादव की देखरेख में किया गया आगरा मंडल के आईसीएस प्रवीण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत योजना के तहत आगरा मंडल के 15 स्टेशन पुनर विकास के लिए चुने गई जिनमें होडल का रेलवे स्टेशन भी शामिल है होडल रेलवे स्टेशन आगरा दिल्ली लाइन पर है यह भारत के हरियाणा राज्य के पलवल जिले में स्थित है इस स्टेशन के पुनर विकास की अनुमानित लागत साढे आठ करोड़ है जिसमें नई बिल्डिंग का निर्माण सर्कुलेटिंग एरिया का विकास प्लेटफार्म शेड एवं प्लेटफार्म सरफेसिंग का कार्य किया जाएगा इसके अलावा यात्रियों के लिए नई अतिरिक्त स्टील बैंचो को लगाने जैसे अन्य कई कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं जो कि यात्रियों के लिए लाभदायक होंगे स्टेशन का पुनर विकास दिव्यांगजनों के लिए भी सुविधाजनक होगा वाइट आगरा मंडल आईसीएस प्रवीण यादव वाइट विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र