Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

जिला रोजगार कार्यालय पलवल में 12 मार्च को सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा


जिला रोजगार कार्यालय पलवल में 12 मार्च को सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में ऑटो लेक प्राइवेट लिमिटिड, एलआईसी ऑफ इंडिया, टॉकाई इंपिरियल, फोनिक्स प्राइवेट लिमिटिड आदि कंपनियां भाग लेंगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक दसवीं, बारहवीं व स्नातक पास आदि प्रार्थी अपने रिज्यूम व फोटो की दो-दो प्रति साथ लेकर प्रात: 10 बजे, जिला रोजगार कार्यालय, नजदीक पप्पन प्लाजा होटल पलवल में पहुंचे। जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी शक्तिपाल सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए प्रार्थी 12 मार्च को समय पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचकर इस रोजगार मेला का लाभ उठाएं।