पल्ला थाना क्षेत्र से करीब 2 लाख रुपये का 11 किलो 790 ग्राम गांजा बरामद किया
मार्च 29, 2024
0
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए रोशन नगर, पल्ला थाना क्षेत्र से करीब 2 लाख रुपये का 11 किलो 790 ग्राम गांजा बरामद कर नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए युनिट फरीदाबाद प्रभारी उप निरीक्षक कीमती लाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि सुनीता बाई निवासी रोशन नगर व अनिल पुत्र कमल सिसोदिया निवासी देवास, मध्यप्रदेश फ़िलहाल रोशन नगर नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करते है। यदि अभी मौके पर रेड की जाएं तो सफलता हासिल हो सकती है। तुरंत गुप्त सुचना के आधार पर मौके पर टीम व महिला सिपाही की सहायता से दोनों को काबू करने की कोशिश की गई। टीम के पहुंचते ही वहाँ भीड़ इक्कठा हो गयी, जो की अनिल सिसोदिया को उसके हाथ में लिए हुए कट्टे सहित काबू कर लिया, लेकिन मौके से औरत पुलिस को देखकर भीड़ का फायदा उठाकर काबू करने से पहले ही भाग गयी। राजपत्रित अधिकारी विक्रम सिंह ईटीओ फरीदाबाद वेस्ट की मौजूदगी में मौका पर उपरोक्त पुरुष नशा तस्कर आरोपी की तलाशी ली गई जिसके पास से गांजा बरामद हुआ। कुछ समय बाद घर का दरवाजा खोलने पर भीड़ दोबारा से इक्कठा हो गयी और भीड़ में शामिल आरोपी की पत्नी शालिनी, साली रवीना व सास रजनी ने मौका पर घर में घुसने की कोशिश की व आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की जो मौके की नजाकत को देखते हुए समझदारी से हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स टीम ने आरोपी अनिल व आरोपी से बरामदा नशीला पदार्थ गांजा को लेकर सरकारी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो आरोपी की पत्नी शालिनी, साली रवीना व सास रजनी उपरोक्त ने सरकारी गाडी पर पत्थर बाजी करके आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की। इस पत्थरबाजी में सरकारी गाड़ी का अगला बाएं तरफ का शीशा तड़क गया। जिसके संबंध में थाना पल्ला फरीदाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया व सरकारी कार्य में बाधा डालने व तोड़-फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज क़ीमतीलाल ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी अन्य व्यक्ति इस केस में संलिप्त होगा उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com