पुन्हाना मोड़ स्थित श्रीराम वाटिका के प्रांगण में ASKLAPS वेलनेस PVT से सेमिनार का आयोजन किया गया।
मार्च 17, 2024
0
पुन्हाना मोड़ स्थित श्रीराम वाटिका के प्रांगण में एस्क्लेप्लस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड (एडवलूपीएल) की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चमन बिंदास मौजूद थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश पल्लू ने की। इस मौके पर लोगों को आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुकेश पल्लू ने लोगों को जानकारी में बताया कि हम 5000 साल पुरानी पद्धति आयुर्वेद की तरफ कैसे लौट सकते है। आजकल खान पान से होने वाली ज्यादातर बीमारियों से कैसे बचा जाए उसके बचाव के बारे में जानकारी दी। लोगो को बीमारी के साथ साथ रोजगार प्रदान करने का एक जरिया भी बताया। उन्होंने लोगो से आग्रह किया की हमें आयुर्वेद की तरफ रुख करना चाहिए। लोगो ने भी उनकी बात का समर्थन किया । मुख्य रूप से समारोह में उमा शर्मा, सतीश , सुधीर, दीपक, हिमांशु, हरिसिंह , मास्टर रामनारायण, तरुण और आस पास के इलाके से दर्जनों लोग मौजूद थे। मुख्य अथिति चमन बिंदास ब्लैक डायमंड रीडर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आप लोग आमजन को आयुर्वेद की तरफ जागरूक कर उनकी बीमारियों का इलाज करते हुए अपनी बेरोजगारी से छुटकारा पा सकते है। उन्होंने कहा कि आप हमारे साथ जुड़ कर रोजगार पाने के साथ साथ आयुर्वेद के द्वारा लोगो को जागरूक करे। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि लोग हम लोगो के खानपान के बदल जाने के कारण ही हमारे शरीर में बीमारियों ने अपना घर बना लिया है। अगर हम अपनी पुरानी पद्धति को लेकर अपने खान पान को पहले जैसा साफ सुथरा बना ले तो हम लोग अनेकों भयंकर बीमारियों से अपना और अपने आस पास के लोगो का बचाव कर सकते है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में जब हम शुद्ध देशी खाना खाते थे जब ना तो खेतों में खतरनाक खाद और कीटनाशक दवाइयों का उपयोग होता था। उस वक्त गोबर से बनी खाद खेतों में डाली जाती थी तब शुद्ध फसल बोई जाती थी शुद्ध कटी जाती थी और खाने को भी शुद्ध भोजन मिलता था जिस कारण पहले का जीवन बीमारियों से रहित होता था। आजकल के दौर में फास्टफूड की ओर लोगो का रुझान उनके जीवन की आयु को कम करता है। होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट वाइट- मुकेश पल्लू
Thanks You for visit www.hodalnews.com