Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सलाहकार सेवानिवृत्त देवेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में जनसंवाद पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से समाधान को लेकर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की


होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सलाहकार सेवानिवृत्त देवेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में जनसंवाद पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से समाधान को लेकर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी शिकायतों का समय पर निपटान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी नरेंद्र सिंह ने भी अधिकारियों के साथ जनसंवाद पार्टल के संबंध में चर्चा की।
समीक्षा बैठक में देवेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद पोर्टल के माध्यम से करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए सभी विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर पूर्ण करवाएं। वहीं विभागीय अधिकारी विकास कार्यों को पोर्टल पर समय-समय पर अपडेट करते रहें, जिससे जिले में चल रहे विकास कार्यों का स्ट्ेटस की अपडेट जानकारी मुख्यालय को निर्बाद रूप से मिलती रहे। उन्होंने कहा कि जनसंवाद पोर्टल की मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मॉनीटरिंग करते हैं। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है। इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त हुई विकासात्मक कार्यों संबंधी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटान किया जा सके, ताकि आमजन को उनकी समस्याओं से निजात मिले। इस अवसर पर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मïजीत सिंह रागी, एसडीएम पलवल नरेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला सिविल सर्जन डॉ. नरेश गर्ग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।