Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने रविवार को हसनपुर बाजार का दौरा कर दुकानदारों को होली की बधाई दी।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एससी मार्च सुशील कुमार ने रविवार को अपनी पार्टी के दर्जनों सदस्यों के साथ हसनपुर बाजार का दौरा कर दुकानदारों को होली की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने की। देश मौके पर सुशील कुमार ने दुकानदारों से कहा कि वह शांति पूर्ण होली मनाए। उन्होंने कहा कि हम बृज के वासी है और बृज की होली देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर मिलावटी रगों का प्रयोग करने के बजाए नेचुरल रंगों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर दुकानदारों का गुलाल से तिलक कर व पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर बच्चू सिंह, समय सरपंच, सौरभ भारद्वाज, मोहन श्याम, भूषण, राकेश, महेश, पवन पुनिया, प्रमोद गर्ग, सुरेश गोयल, सतपाल, देवेंद्र, किशन के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट