शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बंचारी में गांव की शिलापट घटिया निर्माण के कारण गिर गया
मार्च 16, 2024
0
शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बंचारी में गांव की शिलापट के लिए निर्माणधीन मुख्य द्वार घटिया निर्माण सामग्री के कारण गिर गया। जिसके नीचे कार्य कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को अन्य मजदूरों की सहायता से पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बंचारी में राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव के शिलापट के लिए एक मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कार्य में दर्जनों मजदूर लगे हुए है शनिवार दोपहर को जब मजदूर कार्य करने के लिए द्वार बनाने के लिए लगी सेटरिंग पर चढ़े तो निर्माणाधीन द्वार भरभरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में नीचे कार्य कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। अचानक गिरे द्वार से भयानक हादसा होते होते बचा। बंचारी गांव निवासी नरेश कुमार ने बताया की गांव के नीमका सरकारी स्कूल की तरफ जाने वाले मार्ग पर शिलापट के लिए एक मुख्य द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है जिसपर दर्जनों मजदूर कई सप्ताह से कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया की द्वार दोनो स्तंभ बन जाने के बाद उसकी छत के लिए लेंटर डालने के लिए बांस बल्लियों की सेट्रिंग लगी हुई थी जिसपर मजदूर शनिवार शाम को कार्य कर रहे थे तभी अचानक सेट्रीग की बांस बल्लिया टूट जाने से नीचे कार्य कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सेटरिंग के गिरने के साथ साथ द्वार का एक स्तंभ भी जमीन पर आ गिरा। यह स्तंभ बांस बल्लियों के गिर जाने के कारण गिर गया जोकि एक जांच का विषय है कि क्या इसमें इतनी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था जोकि इतनी आसानी से गिर गया। होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com