शंकराचार्य की हुंकार-बंद करो माता पर वार
मार्च 19, 2024
0
शंकराचार्य की हुंकार-बंद करो माता पर वार चारो मठों के पूज्यनीय शंकराचार्यों जी के सायुक्त आव्हान पर गौ हत्या बंद करने, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के संकल्प पूर्ति हेतु बद्रिका-ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती द्वारा गोवर्धन जी की परिक्रमा कर दिल्ली तक पैदल नंगे पाव यात्रा के दौरान होडल के निजी स्कूल में स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा की हमारी वोट लेकर जो सरकार गौ हत्या करती है तो ऐसी सरकार को वोट देकर हम भी गौ माता की हत्या के दोषी बनजाते है, इस लिए इस बार कसाई पार्टी का बहिष्कार हो और जो गौ भक्त अर्थात् भाई पार्टी है उसे वोट दे, इस हेतु जल्दी ही भाई पार्टी और कसाई पार्टी की सूची भी जारी की जाएगी । शंकराचार्य जी ने राजनीति के चंगुल में फासे धर्म और गौ माता को बचाने की अपील की है । होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com