नेशनल हाइवे हसनपुर चौक से लेकर गौडोता चौक तक लगने वाले यातायात जाम के कारण लोग काफी परेशान
मार्च 20, 2024
0
नेशनल हाइवे हसनपुर चौक से लेकर गौडोता चौक तक लगने वाले यातायात जाम के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हसनपुर चौक पर तिपहिया वाहन चालकों की मनमानी के कारण लगे जाम में आए दिन पुलिस वाहन भी फसे हुए नजर आते है वही आम लोगों को कई घंटों इंतजार करने के बाद ही जाम से निजात मिलती है। हसनपुर चौक पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में तिपहिया वाहन चालक सवारियों के इंतजार में बीच सड़क पर अपने वाहनों को लगा कर सवारियों को उतारते और बिठाते है। उनके कारण आए दिन हसनपुर चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहन चालक मंगल ने बताया कि हम हसनपुर रेलवे फ्लाईओवर पार रहते है तो जब भी हम कही बाहर आते जाते है तो हमें हसनपुर चौक पर जाम से रूबरू होना पड़ता है। चौक पर तिपहिया वाहन चालक मन करे जहा अपना तिपहिया वाहन खड़ा कर देते है जिस कारण एम्बुलेंस, पुलिस वाहन भी इस जाम के कारण 2 मिनट की दूरी को 30 से 50 मिनट में तय कर पाते है। उन्होंने बताया कि चौक पर किसी भी प्रकार की पुलिस व्यवस्था नही होने के कारण वाहन चालक मनमानी करते हुए जहा भी मन चाहे अपना वाहन खड़ा कर देते है। वाहनों के खड़े होने की वजह से चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के लोगो को भी अगर होडल से बाहर कही जाना हो तो उनको भी हसनपुर चौक से होकर निकलना पड़ता है क्योंकि रोडवेज की बस हो या कोई अन्य सवारी हसनपुर चौक से ही मिलती है। चौक पर पुलिस की व्यवस्था नही होने के कारण चारो तरफ के वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में जाम की स्थिति पैदा कर देते है। जिस कारण हर रोज आने जाने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com