Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

होडल उपमंडल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह ने कहा कि देश में आचार संहिता लागू हो गई है

होडल उपमंडल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह ने कहा कि देश में आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है की अबकी बार ऐसे चुनाव हो की जिसमें सभी अपनी प्रतिभागिता दिखाए। पिछली बार हमारे क्षेत्र में कम प्रतिशत पर मतदान हुआ था, अबकी बार हमारी कोशिश रहेगी के आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सरकार को बनाने में सहभागिता दिखाए। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर टीमें गठित कर दी गई है। गठित की गई थी में क्षेत्र में अपने कार्य में जुट गई है। इसके अलावा लाइसेंस हथियार धारकों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि वह चुनावो से पहले आपने हथियारों को होडल थाने में जमा करवा दें जिसेस की शांति पूर्ण चुनाव कराए जा सके। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता आगामी चुनाव में प्रशासन का पूरा सहयोग करें जिससे कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुआ कहा कि लोग आपसी भाई चारे को बनाए रखते हुए इस लोकतंत्र के महा पर्व में अपनी भागेदारी दिखाए और ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सरकार बनाने में अपना सहयोग दे। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट