होडल बस स्टैंड पर होली मिलन समारोह का किया गया
मार्च 25, 2024
0
होडल बस स्टैंड पर होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन जिसमें बस स्टैंड की सभी कर्मचारियों ने होली पर्व को लेकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं कर्मचारी यूनियन के प्रधान राज सिंह सौरव अपनी जानकारी देते हुए बताया कि हम प्रतिवर्ष कीभांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हमारे सभी पूर्व कर्मचारी भी होली के दिन एक दूसरे को रंगलाल लगते हैं और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है क्योंकि यह होडल क्षेत्र ब्रज क्षेत्र में पड़ता है और ब्रिज क्षेत्र में होली का अपना अलग ही महत्व है होली का पर्व ब्रज क्षेत्र में एक महीने पहले ही बसंत पंचमी के दिन से शुरू हो जाता है और दुल्हडी भी तक यह होली का पर्व मनाया जाता है जिस तरह अलग-अलग प्रकार के रंग एक दूसरे में घुल मिल जाते हैं उसी प्रकार हम सबको भी आपस में घुलमिल कर रहना चाहिए यही इस पर्व का मुख्य संदेश होता है वाइट प्रधान राज सिंह
Thanks You for visit www.hodalnews.com