बृज के गांव सौंध व बंचारी में दूल्हेड़ी से अगले दिन मंगलवार को फूलडोर मेले का आयोजन किया गया
मार्च 26, 2024
0
बृज के गांव सौंध व बंचारी में दूल्हेड़ी से अगले दिन मंगलवार को फूलडोर मेले का आयोजन किया गया। मेले में गांव के हजारों युवाओं ने पिचकारी से एक दूसरे पर रंग डाला। मेले को देखने के लिए चौपाल के आसपास घरों की छतो पर महिला व बच्चों का जमावड़ा लगा हुआ था। मेले का ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया। दोनों गावों में मेला देर साए शांति पूर्ण संपन्न हुआ। दुलहेड़ी से अगले दिन मंगलवार को गांव सौंध व बंचारी में फूलडोर मेले का आयोजन किया गया। मेला ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित किया जाता है। ग्राम पंचायत मेले के आयोजन को लेकर पंचायत की ओर से रंग मंगवाया जाता है जिसे गांव की सभी चोपालो से युवा पिचकारी के द्वारा एक दूसरे पर डालते है। गांव सौंध के ग्रामीण जीतन सौरोत, पूर्व सरपंच रामजीत, बाबू पहलवान, सुनील शर्मा, गोपाल, मेघश्याम पहलवान, राजेंद्र, जय सिंह, रणजीत, यतार्थ के अलावा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मेला की शुरुआत जेलदार चौपाल से की गई थी। उन्होंने बताया कि जेलदार चौपाल पर होली खेलने के बाद युवाओं की टोली अगली बड़ी चौपाल की ओर बढ़ गई। उन्होंने बताया कि सभी चौपालो पर पहले से ही पानी के ड्रामों में रंग घोलकर रखते है और जब युवाओं की टोली वहा पर पहुंचती तो चौपाल के उपर व नीचे मौजूद युवा एक दूसरे पर पिचकारी से रंग भरा पानी डालते है। उन्होंने बताया की इस मेले पर गांव की लगभग एक दर्जन चौपाल पर रंग बरसाया जाता है। इसके अलावा दिन में रंग की होली और रात में गांव में जगह-जगह रागनियो के माध्यम से होली गई जाती है जिसमे गांव के महिला-पुरुष उन रागनियो पर नृत्य करते है वही गांव बंचारी से सरपंच सीताराम ने बताया की फूलडोर मेले पर उनके गांव की सभी चौपाल पर जमकर रंग बरसाया गया। उन्होंने बताया कि गांव में मेले का आयोजन दाऊजी मंदिर से किया गया। गांव में मेला देर साए शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com