पिछले कई वर्षों से होडल का बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा
मार्च 15, 2024
0
पिछले कई वर्षों से होडल का बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बस स्टैंड को यहां से गए लगभग 20 साल से ऊपर का समय हो गया, लेकिन क्षेत्रीय नेताओं ने आज तक भी यह प्रयास नहीं किया कि इस बस अड्डे को दोबारा से बहाल कर सके। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा होडल में नया बस अड्डा लाने की घोषणा को भी लगभग 8 साल बीत चुके है, लेकिन अभी तक नए बस अड्डे के नाम पर होडल में एक ईट तक नहीं लगी है। होडल से रोजाना हजारों दैनिक यात्री फरीदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, मथुरा, कोसी के अलावा अन्य राज्यों में आवागमन करते हैं और यहां से सरकारी बस न मिलने के कारण उन्हें अन्य प्राइवेट वाहनों में मनचाहा किराया देकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड़ता है। क्षेत्र के लोगो द्वारा लगातार बस अड्डे की मांग करने के बावजूद भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। होडल में बस अड्डा ना होने के कारण लोग स्थानीय नेताओं के साथ-साथ सरकार को भी कोसने में लगे हुए हैं। होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com