Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

पलवल में आयुष्मान कार्ड से इलाज नही होगा

प्रदेशभर में आईएमए ने आयुष्मान कार्ड पर काम बंद कर दिया है अब पैनल में शामिल हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं उनका कहना है की सरकार पर उनका करीब 300 करोड़ रुपये बकाया है सरकार द्वारा पिछले कई महीनों से उनका भुगतान नहीं किया है। इसलिए उन्हें मजबूर होकर यह फैसला लेना पड़ा है। उनका कहना है की हम इस दौरान इमरजेंसी केस का भी इलाज नहीं करेंगे। आईएमए के प्रधान गुलशन अरोड़ा ने इस बारे में बताया की उन्होंने बहुत ही कम रेटों पर सरकार से आयुष्मान के तहत इलाज करने का समझौता किया था उनकी सोच थी की वो भी इस माध्यम से धर्मार्थ के कार्य कर सकें। लेकिन पिछले तीन महीनों से सरकार ने आयुष्मान के तहत हुए इलाजों का अस्पतालों का भुगतान नहीं किया जिससे निजी अस्पताल संचालकों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। उन्होंने बताया की हमने जिला स्तर पर 14 मार्च को ही जिला उपायुक्त और सिविल सृजन को इस बाबत ज्ञापन सौंप कर उनकी मांगों को 15 मार्च तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था जिसमें उन्होंने कहा था की या तो 15 तक मांग मानी जाएं अन्यथा 16 मार्च 10 बजे से आयुष्मान पर इलाज बंद कर देंगे उसी के चलते आज आयुष्मान के तहत इलाज बंद कर दिया है जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती तबतक आयुष्मान पर काम बंद रहेगा चाहे कोई इमरजेंसी केस भी आये वो इलाज नहीं करेंगे। उन्होंने बताया की पहले तो सरकार उनका भुगतान ही नहीं कर रही दूसरी तरफ करती भी है तो नामात्र कर रही है अगर बिल 20 हजार का होता है तो 2100 रुपए किसी बिल पर 1700 रुपए देती है इस तरह अपनी जेब से कबतक निजी अस्पताल संचालक इस बोझ को उठाएंगे। गुलशन अरोड़ा जिला प्रधान आईएमए पलवल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies