Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

पलवल - नागरिक अस्पताल के सामने मोबाइल मार्किट में दिन दहाड़े बदमाशों ने दर्जनों राउंड की फायरिंग की

पलवल जिला नागरिक अस्पताल के सामने मोबाइल मार्किट में दिन दहाड़े बदमाशों ने दर्जनों राउंड की फायरिंग की। बदमाशों ने यह मशहूर टेलीकॉम शॉप 999 पर चलाई गोलियां। बताया जाता है कि 999 टेलीकॉम संचालक से बदमाश नीरज फरिदपुरिया ने मांगी हुई थी एक करोड़ फिरौती की मांग की हुई थी। इस वारदात को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर अंशु सिंगला भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। टेलीकॉम पर दिन दहाड़े चली गोलियों के बाद से पलवल में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनावो को लेकर लागू आचार संहिता में भी बदमाशों का इस वारदात को अंजाम देना जिला पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।