Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

युवक की हत्या के मामले में, नाराज मृतक के परिजनों व पट्टी के लोगो ने होडल थाने का घेराव किया

युवक की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज मृतक के परिजनों व पट्टी के लोगो ने रविवार साय होडल थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाने का घेराव कर रहे लोगो ने पुलिस पर हत्यारों के साथ मिलीभगत व हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया। लोगो ने जमकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश उगला। लोगो में बढ़ते गुस्से को देख थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने अन्य पुलिस बल व होडल डीएसपी कुलदीप सिंह को मौके पर बुला लिया। डीएसपी ने गुस्साए लोगो को शांत किया और तीसरे हत्या आरोपी की जल्द गिरफ्तार कर मामले का जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया। डीएसपी के आश्वाशन के बाद मृतक के परिजन व पट्टी के लोग अपने घरों को वापस लौट गए। ज्ञात रहे के 29 फरवरी को रोहता पट्टी निवासी प्रकाश की रिटायरमेंट पार्टी में प्रकाश की बहन के लड़के प्रदीप ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर प्रकाश के बेटे रंजीत की उसके ही घर की छत पर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी । पुलिस ने मृतक के भाई जगबीर की शिकायत पर उसकी बुआ के लड़के प्रदीप व उसके दो अन्य साथी विशाल व मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट