शनिवार को बेढा व गढ़ी पट्टी के दर्जनों लोगों ने होडल बिजली निगम पावर हाउस पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा
मार्च 16, 2024
0
शनिवार को बेढा व गढ़ी पट्टी के दर्जनों लोगों ने होडल बिजली निगम के पावर हाउस पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा। लोगों ने जबरदस्ती पावर हाउस में घुसकर सभी फीडर की बिजली को अपने आप बंद कर दिया। जिस कारण शहर वासियों को कई घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही बिजली निगम के जेई जयप्रकाश मौके पर पहुंच गए। बिजली निगम में कार्यालय में हंगामा कर रहे लोगो द्वारा किए गए हंगामे को बढ़ता देख जेई ने थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। क्षेत्र के कुछ छूटभईया भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए मौके पर पहुंच गए। बिजली निगम के जेई के आश्वासन के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह वापस लोट गए। बेढ़ा व गढ़ी पट्टी की बिजली को होडल शहर से जोड़ने को लेकर शनिवार को दोनों पट्टी के दर्जनों लोग एकत्रित होकर बिजली बोर्ड कार्यालय में पहुंच गए। पट्टी के लोगों ने कार्यालय में पहुंच कर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी करने के बाद पट्टी के लोग जबरदस्ती बिजली के पावर हाउस कार्यालय में पहुंच गए और उन्होंने शहर के साथ-साथ सभी फीडर की बिजली को बंद कर दिया। लोगों द्वारा कार्यालय में किए जा रहे हंगामे की सूचना मिलते ही बिजली निगम के जेई जय प्रकाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पट्टी के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। पट्टी के लोगों में गुस्से को बढ़ता देख निगम के जेई ने पुलिस प्रशासन को भी मौके पर बुला लिया। पट्टी के गुस्साए लोगों का कहना था कि उनकी दोनों पट्टी की बिजली को शहर के फीडर से जोड़ा जाए। उनका कहना है कि उन्हें बिजली कम मिलने के कारण उन्हे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनका कहना था कि उन्हें नगर परिषद में आए कई साल हो गए है, लेकिन हमारी बिजली को अभी तक भी शहर के फीडर से नही जोड़ा गया है। बिजली निगम के जेई ने पट्टी के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह अधिकारियों से बातचीत कर जल्दी उन्हे इस समस्या से निजात दिलाएंगे। मजेदार बात तो यह है की सूचना मिलते ही मौके पर कुछ राजनेता भी अपनी राजनीति चमकाने के पहुंच गए। होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com